रांची: केंद्र के इशारे पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई सेलेक्टिव और टार्गेटेड कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज से राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम शुरू किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की रांची जिला कमेटी और अन्य विभागों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के पास उपवास किया. उपवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी शामिल हुईं.
केंद्र सरकार हेमंत सोरेन के खिलाफ रच रही है साजिशः महुआ माजी
बापू की प्रतिमा के सामने उपवास स्थल पर बैठीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अहिंसक तरीके से एकजुट हुए हैं और अपने नेता हेमंत सोरेन के प्रति अपना समर्पण दिखाने और केंद्र की नीतियों का विरोध करने के लिए यहां उपवास पर बैठे हैं. महुआ माजी ने कहा कि आज पूरे देश में विपक्ष की राजनीति करने वाले लोकप्रिय नेताओं को साजिश रचकर फंसाया जा रहा है. इसका उदाहरण हेमंत सोरेन हैं. जब वह राज्य के विकास में लगे थे तो भाजपा ने संवैधानिक एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय को अपनी साजिश का औजार बनाया और साजिश रची.
'भाजपा की रची साजिश का विरोध'
जिला झामुमो अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार द्वारा रची जा रही साजिश का विरोध कर रहे हैं. जिस तरह बापू ने अंग्रेजों को देश से भगाया था, उसी तरह झामुमो 2024 में बीजेपी को इस राज्य से खदेड़ देगा. मुस्ताक आलम ने कहा कि आज से उपवास शुरू हो गया है. हेमंत सोरेन के लिए धुमकुड़िया में पूजा की जा रही है. हेमंत सोरेन ने राज्य में भाजपा की राजनीतिक दुकान बंद कर दी थी, इसलिए उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. कल से वे रांची जिले के 18 प्रखंडों में भी धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कोर्ट से होटवार जेल तक कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद
मुस्ताक आलम ने बताया कि आज हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड खत्म होने के साथ ही कोर्ट से लेकर होटवार जेल के गेट तक जेएमएम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आज के उपवास में रांची जिला झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, समरूर मंसूर, आशुतोष वर्मा, अश्विनी शर्मा, बटर सरकार, धर्मेंद्र सिंह, तारकेश्वर महतो, सुशीला एक्का, अफरोज अंसारी, रीना, विश्वजीत भट्टाचार्य और अंतु तिर्की समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: 16 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल को झारखंड में व्यापक बनाने की तैयारी, झामुमो, कांग्रेस, राजद और लेफ्ट का भी समर्थन