रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर लोकसभा चुनाव में संभावित हार से डरे होने की बात कही है. रांची में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इलेक्टोरल बांड्स को दुनिया का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला बताया. साथ ही कहा कि जिस तरह से ईडी विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है, उससे साफ है कि चुनावी हार से भाजपा और केंद्र डरी हुई है.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मजाकिया लहजे में कहा कि ईडी के डर से अभी झामुमो अपना प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर रहा है और न जाने उनके किस उम्मीदवार के नाम घोषित होते ही ईडी पहुंच जाए.
अर्थशास्त्रियों ने पहले ही किया था इलेक्टोरल बांड्स को लेकर सावधान- सुप्रियो
इलेक्टोरल बांड्स को लेकर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण के अर्थशास्त्री पति और अन्य ज्ञानी अर्थशास्त्रियों ने पहले ही कहा था कि यह बड़ा आर्थिक घोटाला साबित होगा और वही हुआ. झामुमो नेता ने कहा कि घोटाले का मुख्य किरदार ही सरकारी गवाह बन जाता है. फिर तेदेपा, बीआरएस और बीजेपी को बांड्स के रूप में करोड़ों रुपये का चंदा देता है और एक निर्वाचित मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हो जाती है.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में भी फर्जीवाड़े से मनगढ़ंत कहानी बनाकर हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया.. जहां मनी की लॉन्ड्रिंग नहीं हुआ वह पीएमएलए का मामला कैसे बन जाता है, यह आज बड़ा सवाल है. चुनाव आयोग वास्तव में लेवल प्लेयिंग ग्राउंड सबके लिए उपलब्ध कराए.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम की आवाज में एक ऑडियो वायरल कराया जा रहा है, उसमें कहा गया है कि ईडी द्वारा जब्त पैसा उस राज्य के लोगों में बांटा जाएगा. पीएम को यह बताना चाहिए कि स्वीस बैंक से लाया गया काला धन कब भारत के लोगों में बांटा जाएगा. 15 लाख कब हम सबके खाते में आएंगे. क्या ईडी द्वारा कार्रवाई में जब्त राशि भाजपा के पास जाता है, ये तमाम सवाल है जिस पर भारत निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. ये चुनाव लोकतंत्र की मजबूती नहीं बल्कि तानाशाही को स्थापित करते के लिए हो रहा.
स्थानीय और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को टिकट मिले, इसके लिए आरक्षण तय हो- JMM
भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने के मुद्दे को लेकर भी जेएमएम नेता ने प्रतिक्रिया दी. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टिकट लोकल और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को मिले इसके लिए आरक्षण व्यवस्था हो.
इसे भी पढ़ें- झारखंड से पूरे देश में गया समझौता विहीन संघर्ष का संदेश, I.N.D.I.A दलों की एकता से भाजपा में खलबलीः सुप्रियो भट्टाचार्य
इसे भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बहाने भाजपा के खिलाफ झामुमो आक्रामक, बीजेपी के बैंक खाते सीज करने की चुनाव आयोग से मांग
इसे भी पढ़ें- जेएमएम का केंद्र और बीजेपी पर तंजः कहा- कांग्रेस मुक्त भारत बनाते-बनाते खुद कांग्रेसयुक्त हो गयी भाजपा