ETV Bharat / state

कल्पना ने फूंका चुनावी बिगुलः कहा- हुसैनाबाद से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने आई हूं - JMM MLA KALPANA SOREN

JMM MLA Kalpana Soren welcomed by party workers. जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है. पलामू के हुसैनाबाद में आयोजित पार्टी के मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि मैं यहां से आगामी चुनाव का शंखनाद करने आई हूं. हुसैनाबाद में पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम में विधायक कल्पना सोरेन का नागरिक अभिनंदन किया गया.

JMM MLA Kalpana Soren welcomed by party workers in Hussainabad of Palamu
पलामू के हुसैनाबाद में जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 6:02 PM IST

पलामू: मंगलवार को जेएमएम विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन पलामू में हुसैनाबाद के टाउन हॉल पहुंचीं. वह झामुमो की ओर से आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुईं. उनके साथ झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

पलामू के हुसैनाबाद में विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत (ETV Bharat)

विधायक कल्पना सोरेन के यहां पहुंचने पर फूल माला देकर जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह समेत जेएमएम नेताओं ने उनका स्वागत किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष सह युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 750 लोगों ने जेएमएम की सदस्यता ली. सभी को जेएमएम का अंग वस्त्र देकर कल्पना सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार ने झूठा आरोप लगा कर जेल में डाल रखा है मगर झारखंड की जनता ने लोकसभा में बीजेपी को जवाब दे दिया है. हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू की गई सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, गरीब बच्चों को विदेश ने पढ़ाई की योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से केंद्र की सरकार तिलमिला गई है. इसे रोकने के लिए हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी इन योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य चंपाई चाचा बखूबी कर रहे हैं.

विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुसैनाबाद से की गई है. युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के साथ बड़ी संख्या में पार्टी ने शामिल होकर युवाओं ने पलामू में उन्हें और मजबूती प्रदान कर दी है. झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने वाली पार्टियों को इस बार जनता सबक सीखा देगी. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से हेमंत सोरेन की सोच को आगे बढ़ाने, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपने का झारखंड बनाने, जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए साथ देने का आह्वान किया.

इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हुसैनाबाद के जनप्रतिनिधि कब कहां जाएंगे ठिकाना नहीं है, आने वाले विधानसभा चुनाव में पलामू की सभी सीटों पर जेएमएम व उनकी सहयोगी पार्टियों के नेता विधानसभा पहुंचेंगे. आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह जेएमएम में शामिल होकर पार्टी को और मजबूती दी है. झारखंड सरकार ने पलामू में विकास के काफी कार्य किए हैं इसके बावजूद कुछ जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ अनर्गल बयान देते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव ने जनता उन्हें सबक सीखा देगी.

जेएमएम का दामन थामने के बाद आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने कहा कि उन्होंने जनता की सेवा का संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करना उनका कर्तव्य है. क्षेत्र व झारखंड का विकास जेएमएम के नेतृत्व ने ही संभव है. उन्होंने हुसैनाबाद आने के लिए जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के सपनों का झारखंड बनाने में उनका भी योगदान होगा तो वह खुद को धन्य समझेंगे.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा व संचालन शन्नू सिद्दीकी ने किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस सभा में भी जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा जैसे नारों से पूरा हॉल गूंजता रहा.

इसे भी पढ़ें- हुसैनाबाद में मिलन समारोह में शामिल होंगी कल्पना सोरेन, जिप उपाध्यक्ष समेत कई लोग थामेंगे जेएमएम का दामन

इसे भी पढ़ें- जिम्मेदारी बढ़ी है, समय कम है पर जो काम बचे हैं उसे पूरा करेंगे- कल्पना सोरेन - Kalpana Soren

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन को झामुमो संगठन में बड़ा पद देने की तैयारी! विधानसभा चुनाव में हेमंत ही होंगे इंडिया गठबंधन के सीएम फेस - Jharkhand Mukti Morcha

पलामू: मंगलवार को जेएमएम विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन पलामू में हुसैनाबाद के टाउन हॉल पहुंचीं. वह झामुमो की ओर से आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुईं. उनके साथ झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

पलामू के हुसैनाबाद में विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत (ETV Bharat)

विधायक कल्पना सोरेन के यहां पहुंचने पर फूल माला देकर जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह समेत जेएमएम नेताओं ने उनका स्वागत किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष सह युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 750 लोगों ने जेएमएम की सदस्यता ली. सभी को जेएमएम का अंग वस्त्र देकर कल्पना सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार ने झूठा आरोप लगा कर जेल में डाल रखा है मगर झारखंड की जनता ने लोकसभा में बीजेपी को जवाब दे दिया है. हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू की गई सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, गरीब बच्चों को विदेश ने पढ़ाई की योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से केंद्र की सरकार तिलमिला गई है. इसे रोकने के लिए हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी इन योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य चंपाई चाचा बखूबी कर रहे हैं.

विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुसैनाबाद से की गई है. युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के साथ बड़ी संख्या में पार्टी ने शामिल होकर युवाओं ने पलामू में उन्हें और मजबूती प्रदान कर दी है. झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने वाली पार्टियों को इस बार जनता सबक सीखा देगी. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से हेमंत सोरेन की सोच को आगे बढ़ाने, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपने का झारखंड बनाने, जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए साथ देने का आह्वान किया.

इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हुसैनाबाद के जनप्रतिनिधि कब कहां जाएंगे ठिकाना नहीं है, आने वाले विधानसभा चुनाव में पलामू की सभी सीटों पर जेएमएम व उनकी सहयोगी पार्टियों के नेता विधानसभा पहुंचेंगे. आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह जेएमएम में शामिल होकर पार्टी को और मजबूती दी है. झारखंड सरकार ने पलामू में विकास के काफी कार्य किए हैं इसके बावजूद कुछ जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ अनर्गल बयान देते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव ने जनता उन्हें सबक सीखा देगी.

जेएमएम का दामन थामने के बाद आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने कहा कि उन्होंने जनता की सेवा का संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करना उनका कर्तव्य है. क्षेत्र व झारखंड का विकास जेएमएम के नेतृत्व ने ही संभव है. उन्होंने हुसैनाबाद आने के लिए जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के सपनों का झारखंड बनाने में उनका भी योगदान होगा तो वह खुद को धन्य समझेंगे.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा व संचालन शन्नू सिद्दीकी ने किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस सभा में भी जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा जैसे नारों से पूरा हॉल गूंजता रहा.

इसे भी पढ़ें- हुसैनाबाद में मिलन समारोह में शामिल होंगी कल्पना सोरेन, जिप उपाध्यक्ष समेत कई लोग थामेंगे जेएमएम का दामन

इसे भी पढ़ें- जिम्मेदारी बढ़ी है, समय कम है पर जो काम बचे हैं उसे पूरा करेंगे- कल्पना सोरेन - Kalpana Soren

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन को झामुमो संगठन में बड़ा पद देने की तैयारी! विधानसभा चुनाव में हेमंत ही होंगे इंडिया गठबंधन के सीएम फेस - Jharkhand Mukti Morcha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.