रांचीः लोकसभा के चुनावी नतीजे आने के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने झारखंड की दो लोकसभा सीटों से जीत दर्ज करने वाली दोनों महिला सांसदों को बाधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
कल्पना सोरेन ने एक्स पर पोस्ट लिखकर दी बधाई
कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि झारखंड से विजयी दोनों महिला सांसद, आदरणीय बड़ी बहन श्रीमती जोबा मांझी जी और श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे अत्यंत खुशी है कि आप दोनों लोकसभा में झारखंड की आधी आबादी की सशक्त आवाज बन हमारे मुद्दों को देश के पटल पर रखेंगी और उनका स्थायी समाधान ढूंढेंगी. आप दोनों को जोहार.
अन्नपूर्णा देवी को गले लगाकर जीत की दी बधाई
इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने कोडरमा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सह सांसद अन्नपूर्णा देवी की जीत पर उन्हें गले लगाकर और हाथ मिलाकर जीत की बधाई दी. राजनीति में एक दूसरे की धुर विरोधी दो पार्टियों की महिला नेत्रियों की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा जोरों पर है.
अन्नपूर्णा देवी ने दूसरी बार कोडरमा से दर्ज की है जीत
बताते चलें कि कोडरमा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. अन्नपूर्णा देवी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को हराया है. वहीं जोबा मांझी पहली बार सिंहभूम सीट से लोकसभा चुनाव में उतरी थीं और पहली बार में ही उन्होंने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को शिकस्त दी है.
कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में दर्ज की है जीत
वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को हराया है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कल्पना सोरेन विधायक बन गई हैं.
ये भी पढ़ें-