ETV Bharat / state

झामुमो ने बसंत लोंगा को पार्टी से निकाला, खूंटी लोकसभा सीट पर बागी होकर लड़ रहे चुनाव - JMM expelled former MLA Basant - JMM EXPELLED FORMER MLA BASANT

JMM expelled former MLA Basant. झामुमो ने पूर्व विधायक बसंत लोंगा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बसंत पार्टी से बगावत कर खूंटी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण झामुमो ने उनपर कार्रवाई की है.

JMM EXPELLED FORMER MLA BASANT
बसंत लोंगा की तस्वीर (फोटो-IANS)
author img

By IANS

Published : May 4, 2024, 7:12 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खूंटी संसदीय सीट पर बागी प्रत्याशी पार्टी के पूर्व विधायक बसंत लोंगा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से शनिवार को पत्र जारी किया गया है. पार्टी की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि बसंत लोंगा को पार्टी में सभी पदों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.

बसंत लोंगा वर्ष 1995 से 2000 तक सिमडेगा जिले की कोलेबिरा विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक रहे हैं. उस वक्त वह सबसे कम उम्र के विधायक चुने जाने के कारण चर्चा में आए थे. वह वर्ष 2002 से लेकर 2014 तक पार्टी के सिमडेगा जिला अध्यक्ष रहे. फिलहाल वह पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य थे.

इंडिया गठबंधन के तहत खूंटी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी और गठबंधन के फैसले के विपरीत लोंगा के चुनाव मैदान में उतरने को अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.

उधर, लोहरदगा संसदीय सीट पर झामुमो के विधायक चमरा लिंडा भी बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पार्टी के फैसले के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमेटी से मंतव्य मांगा गया है. मंतव्य मिलते ही पार्टी इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खूंटी संसदीय सीट पर बागी प्रत्याशी पार्टी के पूर्व विधायक बसंत लोंगा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से शनिवार को पत्र जारी किया गया है. पार्टी की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि बसंत लोंगा को पार्टी में सभी पदों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.

बसंत लोंगा वर्ष 1995 से 2000 तक सिमडेगा जिले की कोलेबिरा विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक रहे हैं. उस वक्त वह सबसे कम उम्र के विधायक चुने जाने के कारण चर्चा में आए थे. वह वर्ष 2002 से लेकर 2014 तक पार्टी के सिमडेगा जिला अध्यक्ष रहे. फिलहाल वह पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य थे.

इंडिया गठबंधन के तहत खूंटी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी और गठबंधन के फैसले के विपरीत लोंगा के चुनाव मैदान में उतरने को अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.

उधर, लोहरदगा संसदीय सीट पर झामुमो के विधायक चमरा लिंडा भी बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पार्टी के फैसले के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमेटी से मंतव्य मांगा गया है. मंतव्य मिलते ही पार्टी इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:

हिंदुत्व के चक्कर में न फंसें, अगर आदिवासी ही नहीं बचेंगे तो हिंदुत्व बचाकर क्या करेंगे: बसंत लोंगा - Lok Sabha Election 2024

झारखंड के चुनावी समर में उतरे धनकुबेर प्रत्याशी, जानिए, पहले और दूसरे चरण में कितने उम्मीदवार हैं करोड़पति - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.