गिरिडीहः डुमरी विधानसभा सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. सोमवार को बेबी देवी अपने प्रस्तावक के साथ डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं और नामांकन पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के गया दौरान बेबी देवी आत्मविश्वास से भरी दिखीं. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी डुमरी पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री सभा को सम्बोधित करेंगे. इस सभा को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है.
जेएमएम की प्रतिष्ठा से जुड़ा है सीट
यहां बता दें कि डुमरी की सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिष्ठा की सीट है. चूंकि इस सीट पर पिछले पांच चुनाव से झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. जहां लगातार चार बार यहां के विधायक जगरनाथ महतो रहे हैं. वहीं जगरनाथ महतो के निधन के उपरांत हुए उपचुनाव में बेबी देवी जीती थीं. बेबी देवी ने यहां आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी को पराजित किया था.
जयराम ने भी ठोक रखी है ताल
यहां यह भी बता दें कि इसी डुमरी सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने भी नामांकन किया है. जबकि आजसू पार्टी ने एक बार फिर से यशोदा देवी को टिकट दिया है. ऐसे में यहां का मुकाबला रोचक है.
ये भी पढ़ेंः
Jharkhand Election 2024: आजसू ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, यशोदा देवी को डुमरी से मिला टिकट
झारखंड विधानसभा चुनाव में नया होगा डुमरी का रण, कायम रहेगी बादशाहत या फिर बदलेगा इतिहास