रांची: झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा सरायकेला-खरसावां में दिए गए एक बयान के शब्दों को देश की महिलाओं को अपमानित करने वाला करार दिया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा प्रभारी भूल गए कि यह उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि झारखंड है. झारखंड झुकेगा नहीं और मां-बेटियों, महिलाओं को अपमानित करने वालों को छोड़ेगा नहीं.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान सुनाई लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बयान की ऑडियो क्लिपिंग
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के कहे शब्दों का ऑडियो मीडियाकर्मियों को सुनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी यह बताएं कि क्या महिलाओं को लेकर उनकी भी वही सोच है , जैसा बयान लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दिया है.
पहले उम्मीदवार का नाम घोषित करने वाली भाजपा का घोषणा पत्र कहां है?
झामुमो नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह कहते नहीं थकती कि अबकी बार 400 पार और उम्मीदवारों के नाम पहले घोषित कर हमसे सवाल करती थी. हमारा सवाल यह है कि अब, जब कांग्रेस ने न्याय पत्र के रूप में घोषणा पत्र जारी कर दिया है, तब आपका घोषणा पत्र कहां है? इलेक्टोरल बांड्स कहां है,10 वर्षों के भाजपा के कार्यकाल का हिसाब कहां है? उन्होंने कहा कि जब इन सवालों का जवाब जनता मांगेगी तब भाजपा के नेता गाली-गलौज की भाषा बोलेंगे.
मुस्लिम लीग पर बोलने का भाजपा को हक नहींः झामुमो
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 21 अप्रैल की उलगुलान महारैली की घोषणा भर से भाजपा नेताओं की घबराहट हो रही है. 1942 में क्विट इंडिया मूवमेंट के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उसी मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल में सरकार बनाई थी. झामुमो नेता ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र से भाजपा में घबराहट है. कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में सभी वर्गों का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि झामुमो कांग्रेस के न्याय पत्र के साथ जनता का आशीर्वाद लेगा, लेकिन भाजपा सहमी हुई है.
ये भी पढ़ें-