रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. पार्टी ने प्रदेश के तीन बड़े अधिकारियों को लेकर बड़ी बात कही है और उन्हे तत्काल हटाने की मांग मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर की है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के तीन बडे अधिकारी जिसमें एक आईएएस और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं विभिन्न जिलों में जा-जाकर वहां के अधिकारियों को भयाक्रांत कर रहे हैं. आज तो हद हो गयी जब गिरिडीह में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सह बरहेट से झामुमो उम्मीदवार के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को एक गाड़ी में बैठाकर अज्ञात लोगों द्वारा कहीं ले जाया जा रहा था.
आगे झामुमो नेता ने कहा कि जब गिरिडीह पुलिस ने उन्हें रोका तो उस गाड़ी का ड्राइवर एक फोन कहीं लगाता है. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार और दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन पर दवाब बनाकर गाड़ी को छुड़वा दिया गया. अभी के समय में मंडल मुर्मू कहां हैं कोई नहीं जानता, उनके अगवा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों अधिकारियों के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख कर शिकायत की है. तीनों अधिकारियों को जेएमएम ने तत्काल प्रभाव से चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की है. जेएमएम ने तीनों अधिकारियों पर पद और प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.
इन पदाधिकारियों के होते नहीं हो सकता निष्पक्ष मतदान- झामुमो
झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि इन तीनों पदाधिकारियों के रहते झारखंड में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष होना संभव नहीं है. राज्य में इंडिया ब्लॉक के पक्ष में प्रचंड लहर से भाजपा परेशान होकर चुनाव को प्रभावित करने का हर हथकंडा अपना रही है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और अब तो राज्य के ही भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के तीन बड़े अधिकारियों से उनके अधिकारों का दुरुपयोग करवा कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इसका कोई लाभ उन्हें नहीं मिलने जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- झामुमो ने बीजेपी और चुनाव आयोग को बताया बंटी और बबली, दो चरणों में चुनाव कराने के पीछे बड़ा खेल करने का आरोप
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह टाउन प्लानर सहित कई पदाधिकारियों को हटाने की मांग, बीजेपी ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन
इसे भी पढ़ें- पलामू के उप निर्वाचन पदाधिकारी सेवा से बर्खास्त, एसटी सर्टिफिकेट बनाकर हासिल की थी नौकरी - Deputy Election Officer dismissed