नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जननायक जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की नवज टटोलनी शुरू कर दी है. मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला अनाज मंडी नूंह पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव जीतने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
दुष्यंत चौटाला ने किया जीत का दावा: इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजबूती के साथ कैसे आगे मैदान को सींचना है. उसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मेवात की जनता मजबूती के साथ जननायक जनता पार्टी के साथ खड़ी रहेगी. जैसे पार्टी ने इतिहास में हर परिस्थिति में मेवात का साथ दिया है. आने वाले समय में भी इसी तरह का साथ मिलेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह जिले की तीनों सीटों पर जेजेपी की चाबी का निशान विजय होगा.
अजय चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि हमने अपनी पार्टी की नीति, कार्यक्रम और प्रोग्राम जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक की है. कोई कुलड़ी में गुड़ नहीं फोड़ा है. सारी बीतें सबके सामने की है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप चुनाव घोषित करवाओ, हम देखेंगे चुनाव लड़ना कैसे है. उन्होंने कहा कि आया राम-गया राम किसके नाम पर हरियाणा में पड़ा था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पिता का नाम गयालाल था. उन्हीं के नाम पर आया राम गया राम पड़ा था. उन्होंने कहा कि खोई हुई जमीन के लिए दोनों पिता-पुत्र साथ पहली बार नूंह पहुंचे थे.