ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में जेजेपी, नूंह में कार्यकर्ताओं के साथ की अहम बैठक - JJP workers meeting in Nuh - JJP WORKERS MEETING IN NUH

JJP Workers Meeting in Nuh: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी है. सोमवार को हरियाणा चुनाव अधिकारियों के साथ भारतीय चुनाव आयोग की टीम ने बैठक की. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में जेजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं की नवज टटोलनी शुरू कर दी है. मंगलवार को जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नूंह पहुंचे थे.

JJP Workers Meeting in Nuh
JJP Workers Meeting in Nuh (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 7:03 PM IST

JJP Workers Meeting in Nuh (ETV BHARAT)

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जननायक जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की नवज टटोलनी शुरू कर दी है. मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला अनाज मंडी नूंह पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव जीतने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

दुष्यंत चौटाला ने किया जीत का दावा: इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजबूती के साथ कैसे आगे मैदान को सींचना है. उसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मेवात की जनता मजबूती के साथ जननायक जनता पार्टी के साथ खड़ी रहेगी. जैसे पार्टी ने इतिहास में हर परिस्थिति में मेवात का साथ दिया है. आने वाले समय में भी इसी तरह का साथ मिलेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह जिले की तीनों सीटों पर जेजेपी की चाबी का निशान विजय होगा.

अजय चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि हमने अपनी पार्टी की नीति, कार्यक्रम और प्रोग्राम जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक की है. कोई कुलड़ी में गुड़ नहीं फोड़ा है. सारी बीतें सबके सामने की है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप चुनाव घोषित करवाओ, हम देखेंगे चुनाव लड़ना कैसे है. उन्होंने कहा कि आया राम-गया राम किसके नाम पर हरियाणा में पड़ा था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पिता का नाम गयालाल था. उन्हीं के नाम पर आया राम गया राम पड़ा था. उन्होंने कहा कि खोई हुई जमीन के लिए दोनों पिता-पुत्र साथ पहली बार नूंह पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं: लैंड डील केस में पूर्व सीएम हुड्डा को हाईकोर्ट से फिर झटका, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका खारिज - Shock to Hooda from High Court

ये भी पढे़ं: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज: कहा- कांग्रेस हिसाब मांग रही, मैं बनिया का बेटा पाई-पाई का हिसाब लाया हूं - Amit Shah rally in Mahendragarh

JJP Workers Meeting in Nuh (ETV BHARAT)

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जननायक जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की नवज टटोलनी शुरू कर दी है. मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला अनाज मंडी नूंह पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव जीतने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

दुष्यंत चौटाला ने किया जीत का दावा: इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मजबूती के साथ कैसे आगे मैदान को सींचना है. उसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मेवात की जनता मजबूती के साथ जननायक जनता पार्टी के साथ खड़ी रहेगी. जैसे पार्टी ने इतिहास में हर परिस्थिति में मेवात का साथ दिया है. आने वाले समय में भी इसी तरह का साथ मिलेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नूंह जिले की तीनों सीटों पर जेजेपी की चाबी का निशान विजय होगा.

अजय चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि हमने अपनी पार्टी की नीति, कार्यक्रम और प्रोग्राम जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक की है. कोई कुलड़ी में गुड़ नहीं फोड़ा है. सारी बीतें सबके सामने की है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप चुनाव घोषित करवाओ, हम देखेंगे चुनाव लड़ना कैसे है. उन्होंने कहा कि आया राम-गया राम किसके नाम पर हरियाणा में पड़ा था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पिता का नाम गयालाल था. उन्हीं के नाम पर आया राम गया राम पड़ा था. उन्होंने कहा कि खोई हुई जमीन के लिए दोनों पिता-पुत्र साथ पहली बार नूंह पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं: लैंड डील केस में पूर्व सीएम हुड्डा को हाईकोर्ट से फिर झटका, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका खारिज - Shock to Hooda from High Court

ये भी पढे़ं: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज: कहा- कांग्रेस हिसाब मांग रही, मैं बनिया का बेटा पाई-पाई का हिसाब लाया हूं - Amit Shah rally in Mahendragarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.