फतेहाबाद/सिरसा: जननायक जनता पार्टी ने फतेहाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला ने हिस्सा लिया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनकी खुद की टिकट के लाले भी पड़ सकते हैं.
अजय चौटाला का बीजेपी पर निशाना: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अग्नि वीरों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है. इस पर अजय चौटाला ने कहा कि जिस समय अग्निपथ योजना शुरू की गई थी. उस समय भाजपा का हाथ और कलम किसने पकड़ी थी. ये घोषणाएं इस समय ही होनी चाहिए ही, अब ये चुनावी घोषणाएं हैं. उन्होंने कहा कि जजपा शुरू से ही अग्निपथ योजना के खिलाफ रही है.
100 दिन तक जेजेपी चलाएगी जनजागरण अभियान: सिरसा के जनता भवन में जेजेपी ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला मौजूद रहे. जेजेपी द्वारा आगामी 100 दिन तक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और जन-जन को पार्टी की नीतियों, प्रोग्रामों से अवगत कराया जाएगा.
दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर निशाना: पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए विपक्ष को एकजुट होना जरूरी है और विपक्ष द्वारा साझा उम्मीदवार उतारा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा चुनाव को लेकर मैदान छोड़ चुके हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा चाहें तो खुद राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरें या साझा उम्मीदवार उतारें. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो हुड्डा मैदान छोड़ चुके हैं, लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि साझा उम्मीदवार मैदान में उतरे.
दिग्विजय चौटाला ने सरकार बनाने का किया दावा: जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चैटाला ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता. समान विचारधारा रखने वालों से गठबंधन संभव है. उन्होंने कहा कि विस चुनाव को लेकर जेजेपी द्वारा डबवाली में प्रदेश का पहला चुनाव कार्यालय खोला जाएगा और 21 जुलाई को उसका शुभारंभ होगा.