जींद: जननायक जनता पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. शनिवार को कुरुक्षेत्र की शाहबाद विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक रामकरण काला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से जींद के होटल में गुपचुप मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात ने हरियाणा की सियासत को नया रंग दे दिया है. बताया जा रहा है कि जेजेपी विधायक रामकरण काला की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जींद के एक बड़े बिजनेसमैन के होटल में मुलाकात हुई.
क्या जेजेपी विधायक ने दिया कांग्रेस को समर्थन? रामकरण काला और भूपेंद्र हुड्डा के बीच ये मुलाकात गुपचुप तरीके से हुई. शनिवार को विधायक काला पूर्व सीएम से मिलने के लिए गुपचुप तरीके से होटल के पिछले दरवाजे से अंदर गए. करीब 20 मिनट तक बैठक कर उसी दरवाजे से वापस निकल गए. इस दौरान विधायक ने मीडिया से बचने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वो खुद को मीडिया की नजरों से बचा नहीं पाए. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी विधायक ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है.
जींद के बिजनेसमैन के होटल में हुई मुलाकात: जिस होटल में ये मुलाकात हुई. वो जींद के एक बड़े बिजनेसमैन का है. साल 2014 से बिजनेसमैन के संबंध भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ अच्छे बताए जाते हैं. 2014 में सत्ता बदलने के बाद बिजनेसमैन ने भी अपना सियासी ठिकाना बदल लिया था. अपने होटल में जेजेपी विधायक व पूर्व सीएम की मीटिंग करवाकर. बिजनेसमैन ने भी एक बार फिर सियासी ठिकाना बदलने के संकेत दे दिए हैं.