ETV Bharat / state

जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर उठाये सवाल, बोले सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार - जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह

JJP MLA allegations against the government: जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपनी ही सरकार से नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईश्वर सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा विकास के मामले में उनके विधानसभा क्षेत्र गुहला से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

JJP MLA allegations against the government
अपनी ही सरकार पर आरोप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2024, 2:56 PM IST

कैथल: जननायक जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं जिनमे सबसे पहले दादा गौतम उसके बाद रामनिवास सूरजाखेड़ा और अब गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह. जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपने निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुहला इलाके में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों को घटिया करार दिया और कहा कि सड़क निर्माण में घोटाला किया गया है.

गुहला क्षेत्र से सौतेला व्यवहार: ईश्वर सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जहां दूसरी विधानसभा क्षेत्रों में सड़क निर्माण सामग्री की मात्रा 80 एम.एम होती है तो वहीं उनकी विधानसभा क्षेत्र में केवल 40 एम.एम ही डाली गई है, जिसमें विभाग के अधिकारियों ने बड़ा गोलमोल किया है. ईश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस विषय को बकायदा विधानसभा में भी उठाया था उसके बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं.

अधिकारियों के रवैये पर सवाल: लोक निर्माण विभाग डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला के पास है. फिर भी सड़क निर्माण कार्य को लेकर विधायक खुश नहीं है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने उनके हलके में सड़क निर्माण सामग्री में बड़ा गोलमाल किया है. इसलिए उन्होंने डिप्टी सीएम के पास लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं.

कैथल: जननायक जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं जिनमे सबसे पहले दादा गौतम उसके बाद रामनिवास सूरजाखेड़ा और अब गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह. जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपने निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुहला इलाके में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों को घटिया करार दिया और कहा कि सड़क निर्माण में घोटाला किया गया है.

गुहला क्षेत्र से सौतेला व्यवहार: ईश्वर सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जहां दूसरी विधानसभा क्षेत्रों में सड़क निर्माण सामग्री की मात्रा 80 एम.एम होती है तो वहीं उनकी विधानसभा क्षेत्र में केवल 40 एम.एम ही डाली गई है, जिसमें विभाग के अधिकारियों ने बड़ा गोलमोल किया है. ईश्वर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस विषय को बकायदा विधानसभा में भी उठाया था उसके बाद भी हालत जस के तस बने हुए हैं.

अधिकारियों के रवैये पर सवाल: लोक निर्माण विभाग डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला के पास है. फिर भी सड़क निर्माण कार्य को लेकर विधायक खुश नहीं है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने उनके हलके में सड़क निर्माण सामग्री में बड़ा गोलमाल किया है. इसलिए उन्होंने डिप्टी सीएम के पास लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें: जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला का बयान, कहा मेरा बस चले तो दुष्यंत को कल ही बना दूं सीएम, हरियाणा की जनता बनाएगी मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें: चौधरी बीरेंद्र सिंह को दुष्यंत चौटाला का जवाब, बोले- मैं उचाना नहीं छोड़ूंगा, मैं यंग और डायनैमिक हूं, मैं न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.