नई दिल्ली/चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. रविवार को जेजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक और जेजेपी नेता राव बहादुर सिंह (Rao Bahadur Singh) ने बीजेपी ज्वाइन की. राव बहादुर सिंह हरियाणा भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के दिल्ली स्थित निवास पर गए और बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी में शामिल हुए राव बहादुर सिंह: राव बहादुर सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा के साथ बिप्लब देब के निवास पर पहुंचे थे. बिप्लब देब ने भाजपा का पटका पहनाकर राव (Rao Bahadur Singh) को पार्टी में शामिल कराया. इससे पहले जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग, देवेंद्र बबली और अनूप धानक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
विधानसभा चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री @BjpBiplab जी के दिल्ली स्थित निवास पर भाजपा में शामिल हुए जजपा नेता राव बहादुर सिंह जी।
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 8, 2024
वरिष्ठ नेता पूर्व शिक्षा मंत्री @rbsharmabjp जी उपस्थित रहे।भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं राव बहादुर सिंह… pic.twitter.com/X1alLyv55x
राव बहादुर सिंह का राजनीतिक इतिहास: बता दें कि राव बहादुर सिंह इससे पहले कई पार्टियों में रह चुके हैं. पहले वो समाजवादी पार्टी में थे. उन्होंने 2005 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर नारनौल सीट से चुनाव लड़ा था. इसके बाद वो इनेलो में चले गए थे. 2009 में वो आईएनएलडी की टिकट पर नांगल चौधरी से चुनाव जीते. इसके बाद उन्होंने 2014 में इनेलो की टिकट पर भिवानी महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ा. साल 2024 में उन्होंने जेजेपी की टिकट पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा वो तीसरे नंबर पर रहे.