ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला का बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना, महागठबंधन के तौर पर किया जीत का दावा - JJP leader Digvijay Chautala - JJP LEADER DIGVIJAY CHAUTALA

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल जारी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. वहीं, जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दावा किया है कि जल्दी ही कुछ पार्टियां जेजेपी के साथ जुड़ेंगी और एक महागठबंधन तैयार होगा. विधानसभा चुनाव में जाहिर तौर पर महागठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेगी.

Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 8:09 PM IST

Haryana Assembly Elections 2024 (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल जारी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. वहीं, जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दावा किया है कि जल्दी ही कुछ पार्टियां जेजेपी के साथ जुड़ेंगी और एक महागठबंधन तैयार होगा. विधानसभा चुनाव में जाहिर तौर पर महागठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेगी. बता दें कि दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को डबवाली विधानसभा के गांव हस्सू में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. वहीं, दिग्विजय ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी साधा निशाना: दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी से गठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि बीजेपी जिसके साथ जाती है, उसे धोखा देने का काम करती है. बीजेपी ने साथ लेने की पॉलिसी में हमें भी प्रताड़ित किया है. जनता के हित की जो भी बात हमने की उसमें पहले तो बीजेपी ने हामी भर ली, लेकिन बाद में मुकर गए. बीजेपी के साथ अब हम नहीं जाएंगे यही हमारा फैसला है.

चुनाव में जीत का दावा: वहीं, दिग्विजय ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि किसान, गरीब, मजदूर को पीछे करने का काम कांग्रेस ने किया है. इतिहास उठाकर देखें तो कांग्रेस ने इन सभी वर्गों को ठगने का काम किया है. हरियाणा में रीजनल पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है. प्रदेश में जेजेपी के साथ और भी कुछ पार्टियां साथ होंगी. जो महागठबंधन हरियाणा में होगा, इसके पक्ष में एक अलग लहर चलेगी. लोग इस महागठबंधन के पक्ष में वोट भी डालेंगे. निश्चित तौर पर हरियाणा में हमारा गठबंधन विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटें लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें: सुशील गुप्ता का बीजेपी पर जुबानी हमला, बोले- 'भ्रष्टाचारी-जातिवादी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, AAP अपने दम पर बनाएगी सरकार' - Sushil Gupta on Haryana BJP

ये भी पढ़ें: क्या रानियां सीट पर दादा-पोता होंगे आमने-सामने, जानिए क्या बोले इनेलो नेता अर्जुन चौटाला - INLD on Raniyan assembly seat

Haryana Assembly Elections 2024 (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल जारी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. वहीं, जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दावा किया है कि जल्दी ही कुछ पार्टियां जेजेपी के साथ जुड़ेंगी और एक महागठबंधन तैयार होगा. विधानसभा चुनाव में जाहिर तौर पर महागठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेगी. बता दें कि दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को डबवाली विधानसभा के गांव हस्सू में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. वहीं, दिग्विजय ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी साधा निशाना: दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी से गठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि बीजेपी जिसके साथ जाती है, उसे धोखा देने का काम करती है. बीजेपी ने साथ लेने की पॉलिसी में हमें भी प्रताड़ित किया है. जनता के हित की जो भी बात हमने की उसमें पहले तो बीजेपी ने हामी भर ली, लेकिन बाद में मुकर गए. बीजेपी के साथ अब हम नहीं जाएंगे यही हमारा फैसला है.

चुनाव में जीत का दावा: वहीं, दिग्विजय ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि किसान, गरीब, मजदूर को पीछे करने का काम कांग्रेस ने किया है. इतिहास उठाकर देखें तो कांग्रेस ने इन सभी वर्गों को ठगने का काम किया है. हरियाणा में रीजनल पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है. प्रदेश में जेजेपी के साथ और भी कुछ पार्टियां साथ होंगी. जो महागठबंधन हरियाणा में होगा, इसके पक्ष में एक अलग लहर चलेगी. लोग इस महागठबंधन के पक्ष में वोट भी डालेंगे. निश्चित तौर पर हरियाणा में हमारा गठबंधन विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटें लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें: सुशील गुप्ता का बीजेपी पर जुबानी हमला, बोले- 'भ्रष्टाचारी-जातिवादी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता, AAP अपने दम पर बनाएगी सरकार' - Sushil Gupta on Haryana BJP

ये भी पढ़ें: क्या रानियां सीट पर दादा-पोता होंगे आमने-सामने, जानिए क्या बोले इनेलो नेता अर्जुन चौटाला - INLD on Raniyan assembly seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.