ETV Bharat / state

जेजेपी और इनेलो के एक होने के मसले पर तकरार, अभय चौटाला ने कहा- जेजेपी में मची भगदड़ से हताश और निराश हैं अजय चौटाला - JJP INLD Merger Controversy

JJP Vs INLD: जेजेपी और इनेलो के एक होने के सवाल पर इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने आज जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि "जेजेपी में मची भगदड़ से अजय चौटाला हताश और निराश हैं. अजय सिंह और उनकी पार्टी को लोग सामाजिक और राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से नकारे जा चुके हैं. भगदड़ रोकने के लिए वे भ्रमित करने वाले बयान दे रहे हैं".

jjp-inld-merger-controversy
मर्जर पर तकरार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 9, 2024, 5:28 PM IST

जेजेपी और इनेलो के मर्जर पर तकरार

सिरसा/चरखी दादरी: हाल के दिनों में राजनीतिक हलकों में इनेलो(इंडियन नेशनल लोकदल) और जेजेपी(जननायक जनता पार्टी) के एक होने की चर्चा जोरों पर चल रही थी. कल जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने चरखी दादरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर बड़े चौटाला साहेब पहल करें तो वे तैयार हैं. आज सिरसा में अजय चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है.

क्या है जेजेपी और इनेलो की पृष्ठभूमि: जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला और इनेलो महासचिव अभय चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते हैं. चौधरी देवीलाल ने इनेलो पार्टी का गठन किया था. बाद में आपसी मनमुटाव के कारण अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जेजेपी नाम की पार्टी का गठन कर लिया. अब फिर से इनेलो और जेजेपी के एक होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है.

अभय चौटाला का जवाब: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला द्वारा सोमवार को मीडिया में इनेलो और जेजेपी को एक करने के मामले में दिये गये बयान पर इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "अजय सिंह और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है. ये स्वर्गीय चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे. लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गये और बड़े बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपये हजम कर गये. इन्होंने जो लूट मचाई और कुकर्म किए हैं उससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है. ये चौ. देवीलाल के नाम पर कलंक हैं."

क्या कहा था अजय चौटाला ने?: सोमवार को चरखी दादरी में मीडिया से बात करते हुए जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा था कि "अगर बड़े चौटाला साहेब पहल करें तो हम आने को तैयार हैं. बड़े वे हैं तो पहल उनको करनी पड़ेगी". अजय चौटाल ने कहा कि परिवार के कई लोग इसके लिए कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या जेजेपी और इनेलो हो जाएंगे एक, अजय चौटाला ने कहा- जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं

ये भी पढ़ें: जेजेपी को एक और झटका, विधायक जोगी राम सिहाग ने दिया इस्तीफा, निशान सिंह ने भी लिखित में दिया त्यागपत्र

जेजेपी और इनेलो के मर्जर पर तकरार

सिरसा/चरखी दादरी: हाल के दिनों में राजनीतिक हलकों में इनेलो(इंडियन नेशनल लोकदल) और जेजेपी(जननायक जनता पार्टी) के एक होने की चर्चा जोरों पर चल रही थी. कल जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने चरखी दादरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर बड़े चौटाला साहेब पहल करें तो वे तैयार हैं. आज सिरसा में अजय चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है.

क्या है जेजेपी और इनेलो की पृष्ठभूमि: जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला और इनेलो महासचिव अभय चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते हैं. चौधरी देवीलाल ने इनेलो पार्टी का गठन किया था. बाद में आपसी मनमुटाव के कारण अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जेजेपी नाम की पार्टी का गठन कर लिया. अब फिर से इनेलो और जेजेपी के एक होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है.

अभय चौटाला का जवाब: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला द्वारा सोमवार को मीडिया में इनेलो और जेजेपी को एक करने के मामले में दिये गये बयान पर इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "अजय सिंह और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है. ये स्वर्गीय चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे. लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गये और बड़े बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपये हजम कर गये. इन्होंने जो लूट मचाई और कुकर्म किए हैं उससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है. ये चौ. देवीलाल के नाम पर कलंक हैं."

क्या कहा था अजय चौटाला ने?: सोमवार को चरखी दादरी में मीडिया से बात करते हुए जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा था कि "अगर बड़े चौटाला साहेब पहल करें तो हम आने को तैयार हैं. बड़े वे हैं तो पहल उनको करनी पड़ेगी". अजय चौटाल ने कहा कि परिवार के कई लोग इसके लिए कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या जेजेपी और इनेलो हो जाएंगे एक, अजय चौटाला ने कहा- जब भी चौटाला साहब बुलाएंगे हम जाने काे तैयार हैं

ये भी पढ़ें: जेजेपी को एक और झटका, विधायक जोगी राम सिहाग ने दिया इस्तीफा, निशान सिंह ने भी लिखित में दिया त्यागपत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.