ETV Bharat / state

क्या टूट जाएगी जेजेपी? कुछ वक्त का और इंतजार, बीजेपी में जाने के सवाल पर जानें क्या बोले देवेंद्र बबली - JJP Dispute in Haryana

JJP Dispute in Haryana: बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब चर्चा है कि जेजेपी पार्टी टूट सकती है. आज हरियाणा विधानसभा में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. जिसके बाद स्थिति साफ हो पाएगी कि जेजेपी के कितने विधायक बीजेपी के साथ हैं.

JJP Dispute in Haryana
JJP Dispute in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 13, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 9:57 AM IST

क्या टूट जाएगी जेजेपी? फ्लोर टेस्ट के बाद साफ होगी तस्वीर

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद अब चर्चा है कि जेजेपी पार्टी टूट सकती है. जेजेपी के दस में करीब 5 विधायक बीजेपी में जा सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली में जेजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. बताया जा रहा है कि बैठक में महज 5 विधायक ही पहुंचे थे. जो पांच विधायक दिल्ली नहीं पहुंचे थे. चर्चा ये है कि वो पांचों विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसमें से एक पूर्व पंचायत मंत्री और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली भी हैं.

पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान देवेंद्र बबली ने कहा कि ये (गठबंधन तोड़ना) बीजेपी का फैसला है. गठबंधन में हमने साढ़े चार साल अच्छी सरकार चलाई. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश हित में काम किया. अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी बने हैं. मैं उनके साथ अन्य मंत्रियों को बधाई देना चाहूंगा.

बीजेपी में जाने के सवाल पर जानें देवेंद्र बबली ने क्या कहा: जब उनसे सवाल किया गया कि आप बीजेपी के साथ हैं और उनके संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन में सरकार चलाई है, तो सभी संपर्क में रहते हैं. विधायक एक दूसरे के संपर्क में रहते ही हैं. हिसार में जेजेपी की रैली होने जा रही है. जिसमें पार्टी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. जब देवेंद्र बबली से सवाल किया गया कि क्या वो हिसार रैली में शामिल होंगे. तो उन्होंने कहा कि बुलावा आएगा, तो जरूर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हिसार में जेजेपी की नव संकल्प रैली आज: गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत कर सकते हैं बड़ा ऐलान, पार्टी टूटने की चर्चा

ये भी पढ़ें- जानिए BJP-JJP के ब्रेकअप की इनसाइड स्टोरी, क्या एंटी इनकंबेंसी के चलते हुआ खट्टर का इस्तीफा ?

क्या टूट जाएगी जेजेपी? फ्लोर टेस्ट के बाद साफ होगी तस्वीर

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने के बाद अब चर्चा है कि जेजेपी पार्टी टूट सकती है. जेजेपी के दस में करीब 5 विधायक बीजेपी में जा सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली में जेजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. बताया जा रहा है कि बैठक में महज 5 विधायक ही पहुंचे थे. जो पांच विधायक दिल्ली नहीं पहुंचे थे. चर्चा ये है कि वो पांचों विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसमें से एक पूर्व पंचायत मंत्री और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली भी हैं.

पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान देवेंद्र बबली ने कहा कि ये (गठबंधन तोड़ना) बीजेपी का फैसला है. गठबंधन में हमने साढ़े चार साल अच्छी सरकार चलाई. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश हित में काम किया. अब नए मुख्यमंत्री नायब सैनी बने हैं. मैं उनके साथ अन्य मंत्रियों को बधाई देना चाहूंगा.

बीजेपी में जाने के सवाल पर जानें देवेंद्र बबली ने क्या कहा: जब उनसे सवाल किया गया कि आप बीजेपी के साथ हैं और उनके संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन में सरकार चलाई है, तो सभी संपर्क में रहते हैं. विधायक एक दूसरे के संपर्क में रहते ही हैं. हिसार में जेजेपी की रैली होने जा रही है. जिसमें पार्टी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. जब देवेंद्र बबली से सवाल किया गया कि क्या वो हिसार रैली में शामिल होंगे. तो उन्होंने कहा कि बुलावा आएगा, तो जरूर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हिसार में जेजेपी की नव संकल्प रैली आज: गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत कर सकते हैं बड़ा ऐलान, पार्टी टूटने की चर्चा

ये भी पढ़ें- जानिए BJP-JJP के ब्रेकअप की इनसाइड स्टोरी, क्या एंटी इनकंबेंसी के चलते हुआ खट्टर का इस्तीफा ?

Last Updated : Mar 13, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.