नई दिल्ली: राजधानी में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं यहां जेजे कॉलोनी में कमर तक पानी भर आया है. जिससे कई घरों को काफी नुकसान हुआ है.
दिल्ली में पानी की आपूर्ति करने वाली मुनक नहर टूटने से दिल्ली की बवाना जे जे कॉलोनी में जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए है जिसकी वजह से आसपास के लोगों को काफी मुसीबत हो रही है. पूरे इलाके में पानी भर गया जिसकी वजह से पूरा जनजीवन अस्त हो गया. तस्वीर देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कॉलोनी के लोग किस कदर परेशान हो रहे हैं. वही नहर टूटने के कारण दिल्ली के कई इलाको में पानी की सप्लाई की किल्लत भी हो सकती है.
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, " ...last time, the level of yamuna rose so much that it has broken the barrage here and entered the city. the flood department is prepared well this year. new machinery is being put up, and an embankment of rocks is there which is 5… https://t.co/nAc1qbkreb pic.twitter.com/H64as6ttEu
— ANI (@ANI) July 11, 2024
हालांकि, प्रशासन की तमाम एजेंसियां युद्धस्तर पर नहर को सही करने के प्रयास में जुटी हुई है. वहींस कालोनी वासियों के मुताबिक इन लोगों के लिए खाने पीने तक की कोई सुविधा प्रशासन की ओर से नही करवाई गई है. जैसे ही जलभराव की सूचना दिल्ली सरकार और अधिकारियों को लगी तुरंत राहत बचाव के निर्देश दिए गए हैं.
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, " clc (career lined channel) comes into bawana that carries water from haryana. we got this information about the embankment being broken in the night. delhi jal board officials are there. i have asked the chief engineer of the flood… https://t.co/9UgubuDOS6 pic.twitter.com/cIpCrAIYqO
— ANI (@ANI) July 11, 2024
स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 12 बजे नहर टूटी है जिसके बाद J, K, L, M सभी ब्लॉकों में पानी भर गया है. लोग कमर तक पानी में चलने को मजबूर है पूरे रियाईशी इलाके में पानी भरने से यहां जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. लोगों का आरोप है कि बाढ़ जैसे हालातों में उनके रहने, खाने और बच्चों के दूध तक की कोई व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं की गई. बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए. स्थानीय नेता आए और देखकर चले गए.
VIDEO | Delhi Minister Atishi visits Munak Canal in Bawana where a breach happened in embankment resulting in entry of water in adjacent residential areas. Here's what she said.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2024
" we are at the entry point at the munak canal in bawana. last night between 12 am and 2 am, there was… pic.twitter.com/hbpD2adAlF
बवाना में मुनक नहर के दौरे के बाद बोलीं मंत्री आतिशी...
"कल रात 12 बजे से 2 बजे के बीच तटबंध में दरार आ गई, जिससे पानी आसपास के इलाकों में घुस गया. इस नहर का रखरखाव हरियाणा सिंचाई विभाग करता है, उनकी टीम यहां है. दिल्ली जल बोर्ड की टीम यहां है. मरम्मत का काम चल रहा है. अगले कुछ घंटों में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा. कल सुबह से नहर में पानी आना शुरू हो जाएगा. 3-4 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हैं, उत्पादन कम हो गया है. द्वारका इलाके में कल शाम तक सामान्य पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. यह जानने के लिए जांच की जरूरत है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई."
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया मुआयनाः दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने WHO बिल्डिंग के पास ITO में ड्रेन नंबर 12 पर बने बैराज का निरीक्षण किया, उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को बारिश और यमुना का जलस्तर बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जरूरी सतर्कता बरतने को कहा है. वहीं बवाना में जलभराव पर उन्होंने कहा कि मौके पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को जल बोर्ड की मदद करने को कहा गया है. बता दें, बवाना में अभी भी बाढ़जैसे हालात बने हुए हैं और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है लेकिन घरों के अंदर पानी भरने की वजह से लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है.