ETV Bharat / state

जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज, बोले-हेडलाइन बनाने के बजाए पीड़ितों का दुख बांटने आएं सीएम - Jitu Patwari Meet Victim Family - JITU PATWARI MEET VICTIM FAMILY

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को सागर पहुंचे. यहां उन्होंने शाहपुर कस्ब में दीवार गिरने से मृत हुए बच्चों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही सीएम से भी पीड़ितों से मिलने की मांग की.

JITU PATWARI MEET VICTIM FAMILY
शाहपुर मामले में पीड़ित परिवारों से मिले जीतू पटवारी (Jitu Patwari Twitter)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 5:31 PM IST

सागर: जिले के शाहपुर कस्बे में रविवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था और 2 बच्चे घायल हो गए थे. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को शाहपुर पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. जीतू पटवारी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री मोहन यादव को पीड़ितों से मुलाकात करनी चाहिए और उनका दुख बांटना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना से शासन प्रशासन को सबक लेना चाहिए और प्रदेश भर में जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई के निर्देश देना चाहिए.'

जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज (ETV Bharat)

जीतू पटवारी सरकार पर साधा निशाना

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिजनों से मुलाकात कर हादसे की जानकारी ली. जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'शाहपुर में इतना बड़ा हादसा हुआ है. ये घटना दिल को दहलाने वाली है. जिस परिवार के बच्चे इस हादसे में मौत का शिकार हुए हैं. उन परिवारों पर आई आपदा का वर्णन करना मुश्किल है. इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश का खराब चेहरा पेश करती है. उन्होंने कहा कि कई तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस घटना में छोटे-छोटे बच्चों की मौत दिल को दुख पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये छोटी-मोटी घटना नहीं बल्कि 9 बच्चों की मौत का मामला है. मुख्यमंत्री को यहां आना चाहिए और पीड़ित परिवारों का दुख दर्द समझना चाहिए.'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'इस मामले में राजनीति नहीं होना चाहिए. उनके आने से पुलिस और प्रशासन में संदेश जाएगा कि मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेना चाहिए. मुख्यमंत्री इंवेट बनाने और अलग-अलग तरह की अखबारों की हैडिंग बनाने में लगे हैं. उन्हें यहां आकर पीड़ित परिवारों का दुख बांटना चाहिए.'

Jitu Patwari Meet Victim Family
पीड़ित परिवारों से मिलते जीतू पटवारी (ETV Bharat)

एसपी के तबादले को ठहराया उचित

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि 'प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है. सरकार को चाहिए की ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगर परिषद, नगरपालिका और नगर निगम स्तर पर ऐसे मकानों को गिराना चाहिए. उन्होंने एसपी अभिषेक तिवारी के छुट्टी पर होने के बावजूद तबादले की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि वो छुट्टी पर इसलिए चल रहे थे कि भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदारों को काम देना था. सागर में तीन दलितों की हत्या हुई, उस वक्त यह एसपी थे. उन्होंने नए एसपी और कलेक्टर से आग्रह किया कि चाहे बरोदिया नौनागिर मामला हो या चाहे मानसिंह पटेल वाला मामला हो, लगातार पिछड़े दलित लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन पर उचित कार्रवाई हो, जिसको लेकर मैं खुद 12 अगस्त को सागर पहुंचकर कलेक्टर और SP से बात कर उनसे जवाब मांगूंगा.

यहां पढ़ें...

शाहपुर हादसे में अब तक 6 पर कार्रवाई, छतरपुर कलेक्टर ने लिया पदभार, कलेक्टर दीपक आर्य तत्काल रिलीव

मिट्टी का शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, मलबे में दबकर 9 मासूमों की मौत

सीएम ने कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को तुरंत हटाया

बता दें शाहपुर में हुए हादसे के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर, एसपी और रहली एसडीएम को तुरंत हटा दिया था. वहीं छतरपुर कलेक्टर ने सागर में पदभार भी ग्रहण कर लिया है. वहीं सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था.

सागर: जिले के शाहपुर कस्बे में रविवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दौरान मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था और 2 बच्चे घायल हो गए थे. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को शाहपुर पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. जीतू पटवारी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री मोहन यादव को पीड़ितों से मुलाकात करनी चाहिए और उनका दुख बांटना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना से शासन प्रशासन को सबक लेना चाहिए और प्रदेश भर में जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई के निर्देश देना चाहिए.'

जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज (ETV Bharat)

जीतू पटवारी सरकार पर साधा निशाना

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिजनों से मुलाकात कर हादसे की जानकारी ली. जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'शाहपुर में इतना बड़ा हादसा हुआ है. ये घटना दिल को दहलाने वाली है. जिस परिवार के बच्चे इस हादसे में मौत का शिकार हुए हैं. उन परिवारों पर आई आपदा का वर्णन करना मुश्किल है. इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश का खराब चेहरा पेश करती है. उन्होंने कहा कि कई तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस घटना में छोटे-छोटे बच्चों की मौत दिल को दुख पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये छोटी-मोटी घटना नहीं बल्कि 9 बच्चों की मौत का मामला है. मुख्यमंत्री को यहां आना चाहिए और पीड़ित परिवारों का दुख दर्द समझना चाहिए.'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'इस मामले में राजनीति नहीं होना चाहिए. उनके आने से पुलिस और प्रशासन में संदेश जाएगा कि मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेना चाहिए. मुख्यमंत्री इंवेट बनाने और अलग-अलग तरह की अखबारों की हैडिंग बनाने में लगे हैं. उन्हें यहां आकर पीड़ित परिवारों का दुख बांटना चाहिए.'

Jitu Patwari Meet Victim Family
पीड़ित परिवारों से मिलते जीतू पटवारी (ETV Bharat)

एसपी के तबादले को ठहराया उचित

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि 'प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है. सरकार को चाहिए की ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगर परिषद, नगरपालिका और नगर निगम स्तर पर ऐसे मकानों को गिराना चाहिए. उन्होंने एसपी अभिषेक तिवारी के छुट्टी पर होने के बावजूद तबादले की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि वो छुट्टी पर इसलिए चल रहे थे कि भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदारों को काम देना था. सागर में तीन दलितों की हत्या हुई, उस वक्त यह एसपी थे. उन्होंने नए एसपी और कलेक्टर से आग्रह किया कि चाहे बरोदिया नौनागिर मामला हो या चाहे मानसिंह पटेल वाला मामला हो, लगातार पिछड़े दलित लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन पर उचित कार्रवाई हो, जिसको लेकर मैं खुद 12 अगस्त को सागर पहुंचकर कलेक्टर और SP से बात कर उनसे जवाब मांगूंगा.

यहां पढ़ें...

शाहपुर हादसे में अब तक 6 पर कार्रवाई, छतरपुर कलेक्टर ने लिया पदभार, कलेक्टर दीपक आर्य तत्काल रिलीव

मिट्टी का शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, मलबे में दबकर 9 मासूमों की मौत

सीएम ने कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को तुरंत हटाया

बता दें शाहपुर में हुए हादसे के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर, एसपी और रहली एसडीएम को तुरंत हटा दिया था. वहीं छतरपुर कलेक्टर ने सागर में पदभार भी ग्रहण कर लिया है. वहीं सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.