ETV Bharat / state

'कोलकाता रेप-मर्डर केस में केंद्र को हस्तक्षेप करने की जरूरत', बोले मांझी- ममता बनर्जी एक्शन लेने में फेल - Jitan Ram Manjhi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 12:39 PM IST

Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म की घटना से पूरा देश आक्रोशित है. इसको लेकर जहां एक तरफ तमाम जगहों पर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं विरोधी दलों के नेता बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है.

Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)
जीतनराम मांझी का ममता बनर्जी पर हमला (ETV Bharat)

पटना: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देश में उबाल है. डॉक्टर्स और आम लोगों से लेकर सियासी दलों के नेता भी गुस्से में हैं. वहीं कार्रवाई की मांग के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन का ऐलान किया है. हालांकि उनके प्रोटेस्ट को एनडीए नेता 'सियासी ड्रामा' बता रहे हैं. हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि कानून-व्यवस्था तो उन्हीं (बंगाल सीएम) के हाथ में है, फिर किसके खिलाफ वह प्रदर्शन करना चाहती हैं?

मांझी ने की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग: जीतनराम मांझी ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो घटना हुई है, वह दुखद है. वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए लेकिन बंगाल सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है. मांझी ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए, क्योंकि राज्य सरकारें ऐसे मामलों में फेल साबित हो रही हैं.

'प्रोटेस्ट में नकल करती हैं ममता': वहीं, इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो क्यों प्रोटेस्ट कर रही हैं. लॉ एंड ऑर्डर तो उनके ही हाथों में है, उनको तो ये देखना चाहिए था. उनके राज्य में इस प्रकार की घटना घट रही है तो वो प्रोटेस्ट क्या कर रही हैं, एक तरह से तो वह नकल कर रही हैं.

"जो घटना हुई है, वह दुखद है. वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए लेकिन बंगाल सरकार कार्रवाई नहीं कर पा रही है. अब केंद्र को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है. वो (ममता बनर्जी) क्यों प्रोटेस्ट कर रही हैं? लॉ एंड ऑर्डर तो उनके ही हाथों में है, उनको तो ये देखना चाहिए था. उनके राज्य में इस प्रकार की घटना घट रही है तो वो प्रोटेस्ट क्या कर रही हैं, एक तरह से तो वह नकल कर रही हैं."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

जीतनराम मांझी का ममता बनर्जी पर हमला (ETV Bharat)

पटना: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देश में उबाल है. डॉक्टर्स और आम लोगों से लेकर सियासी दलों के नेता भी गुस्से में हैं. वहीं कार्रवाई की मांग के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन का ऐलान किया है. हालांकि उनके प्रोटेस्ट को एनडीए नेता 'सियासी ड्रामा' बता रहे हैं. हम संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि कानून-व्यवस्था तो उन्हीं (बंगाल सीएम) के हाथ में है, फिर किसके खिलाफ वह प्रदर्शन करना चाहती हैं?

मांझी ने की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग: जीतनराम मांझी ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो घटना हुई है, वह दुखद है. वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए लेकिन बंगाल सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है. मांझी ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए, क्योंकि राज्य सरकारें ऐसे मामलों में फेल साबित हो रही हैं.

'प्रोटेस्ट में नकल करती हैं ममता': वहीं, इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो क्यों प्रोटेस्ट कर रही हैं. लॉ एंड ऑर्डर तो उनके ही हाथों में है, उनको तो ये देखना चाहिए था. उनके राज्य में इस प्रकार की घटना घट रही है तो वो प्रोटेस्ट क्या कर रही हैं, एक तरह से तो वह नकल कर रही हैं.

"जो घटना हुई है, वह दुखद है. वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए लेकिन बंगाल सरकार कार्रवाई नहीं कर पा रही है. अब केंद्र को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है. वो (ममता बनर्जी) क्यों प्रोटेस्ट कर रही हैं? लॉ एंड ऑर्डर तो उनके ही हाथों में है, उनको तो ये देखना चाहिए था. उनके राज्य में इस प्रकार की घटना घट रही है तो वो प्रोटेस्ट क्या कर रही हैं, एक तरह से तो वह नकल कर रही हैं."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढे़ं:

कोलकाता रेप-मर्डर केसः चिराग का आरोप, 'आरोपी को बचाने में जुटी है ममता सरकार' - kolkata doctor rape and murder case

'सारा घमंडिया डॉक्टर की रेप और हत्या पर चुप क्यों?' BJP का तंज- 'क्रूरता बनर्जी हैं तेजस्वी की बुआ' - Kolkata Doctor rape case

मंगल पांडेय ने ममता बनर्जी से पूछे सवाल, कहा- डॉक्टर की हत्या और महिला पर हो रहे अत्याचार पर चुप क्यों? - MANGAL PANDEY

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी राहुल गांधी के लिए कह दी बड़ी बात, लेडी डॉक्टर की हत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री - Kolkata doctor murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.