पटना : गया से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने चुनाव खत्म होते ही सोशल मीडिया साइट 'X' पर ट्वीट करके महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर सीधा हमला किया और लिखा कि 'बाप-बाप होता है...' जीतन राम मांझी ने सर्वजीत को घमंडी बताते हुए कहा कि गया कि महान जनता ने अपनी वोट की ताकत से इसका मुंह तोड़ जवाब दिया है.
'बाप बाप होता है.." : दरअसल, गया के लोकसभा चुनाव में जीतनराम मांझी और कुमार सर्वजीत के बीच सीधी फाइट थी. कुछ लोग इस मुकाबले को बाप-बेटे की लड़ाई बता रहे थे. कह रहे थे कि बाप-बेटे की लड़ाई में बेटा ही जीतता है. लेकिन गया की महान जनता ने वैसे लोगों को बता दिया है कि बाप आखिर बाप ही होता है. इसीलिए तो पिता को हराने की बात कहने वाले घमंडी बेटे को मतदाताओं ने करारा जवाब दिया है.
''कुछ लोग गया चुनाव को बाप बेटे की लड़ाई बता कह रहें थें कि “बाप बेटे की लड़ाई में बेटा ही जीतता है” पर गया जी की महान जनता ने वैसे लोगों बता दिया कि बाप-बाप ही होता है. इसलिए तो पिता को हराने की बात कहने वाले घमंडी बेटे को गया की जनता ने अपने वोट की ताकत से मुंहतोड़ जवाब दिया है.''- जीतन राम मांझी, प्रत्याशी बीजेपी
गया में 52 फीसदी मतदान : बता दें कि पहले चरण में गया लोकसभा सीट पर 52 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि साल 2019 के मुकाबले 4.63 फीसदी कम वोटिंग हुई है. इस कम वोट प्रतिशत को लेकर दोनों प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ी हुई है. फिर भी जीतन राम मांझी ने अपनी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में 2019 के मुकाबले 5.24% मतदान कम, बोले निर्वाचन पदाधिकारी- 'लू के चलते कम हुआ वोट' - Lok Sabha Election 2024
- 'सभी सीटों पर होगी महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत'- प्रथम चरण चुनाव को लेकर मीसा भारती का दावा - lok sabha election 2024
- दूरी पर भारी उत्साह , औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित गांव के 4 वोटर्स ने 12 किलोमीटर की दूरी तय कर डाला अपना वोट - lok sabha election