ETV Bharat / state

जींद में फाग की खुशियां मातम में बदली, नहर में डूबे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी - Jind Two Youth Drowned Canal - JIND TWO YOUTH DROWNED CANAL

Jind Two Youth Drowned Canal: जींद की तीन अलग-अलग जगहों पर नहर में डूबने से दो युवकों की मौत की खबर है. जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. खबर में विस्तार से जानें

Jind Two Youth Drowned Canal
Jind Two Youth Drowned Canal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 26, 2024, 10:50 PM IST

जींद: हरियाणा के जिला जींद में होलिका दहन के दूसरे दिन दुल्हंडी पर्व पर नहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए. दोस्तों के साथ हांसी ब्रांच तथा अंटा नहर में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए. हांसी ब्रांच नहर में डूबे युवक का शव निकाला गया है. जबकि अंटा नहर में डूबे युवक का कहीं कोई सुराग नहीं है. वहीं, हांसी ब्रांच नहर में एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन युवती को समय रहते सुरक्षित निकाला गया. मामले से संबंधित पुलिस थानों में जांच की जा रही है.

तीन को बचाया, एक की मौत: पहला हादसा अर्बन एस्टेट में हुआ. जहां चिराग (26) दुल्हंडी पर्व पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. दोपहर तक खाने-पीने का दौर चला. जिसके बाद सेक्टर 8 के साथ हांसी ब्रांच नहर तक नहाने चले गए. नहर में उतरते ही चिराग व उसके तीन साथी पानी में डूबने लगे. इन सभी को पानी में तैरना नहीं आता था. लेकिन दूसरे दोस्त ने तीन युवकों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. जब तक चिराग को नहर से निकाला जाता वह बेसुध हो चुका था. जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दो सप्ताह पहले हुई थी युवक की शादी: घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. शहर के थाना अधिकारी जगदीश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. चिराग अपने परिवार का इकलौता चिराग था और वह प्राइवेट नौकरी करता था. गत 12 मार्च 2024 को चिराग की करनाल की युवती से शादी हुई थी. चिराग की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है.

अंटा नहर में युवक की तलाश जारी: इसी दिन दूसरा हादसा अंटा नहर में हुआ. सोनीपत के गांव महमूदपुर का रहने वाला सावन (22) दोस्तों के साथ खेलने गांव डीडवाना आया था. दोपहर बाद वह अपने दोस्त के साथ अंटा नहर में नहाने लगा. उसी दौरान वह नहर में डूब गया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन नहर में डूबे सावन का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. सावन के भाई साहिल ने बताया कि उसका भाई गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता था. वह गांव के तीन दोस्तों के साथ सुबह घर से निकला था. शाम को उन्हें घटना के बारे में पता चला था.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश: जयंती देवी मंदिर के निकट गत दिवस शाम को एक युवती ने हांसी ब्रांच नहर में छलांग लगा दी. इत्तफाकिया लोगों की नजर नहर में डूब रही युवती पर पड़ गई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. युवती रेलवे रोड की रहने वाली है. हालांकि युवती के सुसाइड करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में केजीपी पर ट्रैक्टर की ट्रक से टक्कर, एक किसान की मौत, दोस्त घायल - Road Accident In Sonipat

ये भी पढ़ें: जींद में हादसों का 'मंगलवार', अगल-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, एक गंभीर - Road Accidents In Jind

जींद: हरियाणा के जिला जींद में होलिका दहन के दूसरे दिन दुल्हंडी पर्व पर नहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे अलग-अलग जगहों पर हुए. दोस्तों के साथ हांसी ब्रांच तथा अंटा नहर में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए. हांसी ब्रांच नहर में डूबे युवक का शव निकाला गया है. जबकि अंटा नहर में डूबे युवक का कहीं कोई सुराग नहीं है. वहीं, हांसी ब्रांच नहर में एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन युवती को समय रहते सुरक्षित निकाला गया. मामले से संबंधित पुलिस थानों में जांच की जा रही है.

तीन को बचाया, एक की मौत: पहला हादसा अर्बन एस्टेट में हुआ. जहां चिराग (26) दुल्हंडी पर्व पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. दोपहर तक खाने-पीने का दौर चला. जिसके बाद सेक्टर 8 के साथ हांसी ब्रांच नहर तक नहाने चले गए. नहर में उतरते ही चिराग व उसके तीन साथी पानी में डूबने लगे. इन सभी को पानी में तैरना नहीं आता था. लेकिन दूसरे दोस्त ने तीन युवकों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. जब तक चिराग को नहर से निकाला जाता वह बेसुध हो चुका था. जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दो सप्ताह पहले हुई थी युवक की शादी: घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. शहर के थाना अधिकारी जगदीश ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. चिराग अपने परिवार का इकलौता चिराग था और वह प्राइवेट नौकरी करता था. गत 12 मार्च 2024 को चिराग की करनाल की युवती से शादी हुई थी. चिराग की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है.

अंटा नहर में युवक की तलाश जारी: इसी दिन दूसरा हादसा अंटा नहर में हुआ. सोनीपत के गांव महमूदपुर का रहने वाला सावन (22) दोस्तों के साथ खेलने गांव डीडवाना आया था. दोपहर बाद वह अपने दोस्त के साथ अंटा नहर में नहाने लगा. उसी दौरान वह नहर में डूब गया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन नहर में डूबे सावन का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. सावन के भाई साहिल ने बताया कि उसका भाई गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता था. वह गांव के तीन दोस्तों के साथ सुबह घर से निकला था. शाम को उन्हें घटना के बारे में पता चला था.

युवती ने की आत्महत्या की कोशिश: जयंती देवी मंदिर के निकट गत दिवस शाम को एक युवती ने हांसी ब्रांच नहर में छलांग लगा दी. इत्तफाकिया लोगों की नजर नहर में डूब रही युवती पर पड़ गई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. युवती रेलवे रोड की रहने वाली है. हालांकि युवती के सुसाइड करने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में केजीपी पर ट्रैक्टर की ट्रक से टक्कर, एक किसान की मौत, दोस्त घायल - Road Accident In Sonipat

ये भी पढ़ें: जींद में हादसों का 'मंगलवार', अगल-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, एक गंभीर - Road Accidents In Jind

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.