जींद: हरियाणा के जींद जिले में भिवानी रोड पर ईक्कस गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. दरअसल यहां बाईपास पर बड़ा बीड वन के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बूढ़ा बाबा बस्ती निवासी चमन लाल (उम्र- 24), सचिन (उम्र- 23), विशाल (उम्र- 24) बीती रात कार्यवश ईक्कस गांव की तरफ गए थे. देर रात तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. भिवानी रोड गांव ईक्कस बाईपास पर बड़ा बीड वन के नजदीक उनकी बाइक को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
भिवानी रोड ईक्कस गांव बाईपास पर हादसा: घटना के बारे में उस समय पता चला जब वहां से गुजरने वाले लोगों ने तीनों युवकों को बाइक के साथ सड़क किनारे पड़ा देखा. ऐसे में लोगों ने तीनों युवकों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने चमनलाल और सचिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशाल की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.
शादी से काम कर बाइक से लौट रहे थे युवक: परिजनों के अनुसार, सचिन परिवार का अकेला चिराग था. मृतक सचिन तीन बहनों के बीच अकेला बड़ा भाई था. खुद ड्राइवरी करता था. उसके पिता भी ड्राइवर हैं. सचिन के पिता गाड़ी पर बाहर गए हुए हैं. वहीं, मृतक चमनलाल 2 भाइयों में छोटा था, जो शादियों में शेफ का काम करने के साथ कोचिंग भी ले रहा था. बीती रात चमनलाल शादी में शेफ का काम करने गया था. वापसी के दौरान अपने दोनों साथियों के साथ घर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. तीनों बाइक समेत सड़क से कुछ दूरी पर जा गिरे. इस दर्दनाक हादसे में उसकी जान चली गई. सड़क से हट कर तीनों के पड़े होने के कारण किसी का ध्यान उस तरफ नहीं गया. मंगलवार को दिन निकलने पर लोगों का ध्यान तीनों युवकों पर पड़ा.
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज: शहर थाना के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया "हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालात गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. शहर थाना पुलिस ने मृतक चमन लाल के बड़े भाई की विकास की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है."
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में बीच सड़क पर सांडों में संग्राम, बाइक-कार को नुकसान, लोगों में मची अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो के खिलाफ FIR