जींद: जुलाना बाईपास पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुए ऑटो में बैठे 6 मजदूरों में से दो मजदूरों की पीजीआई रोहतक में शुक्रवार को मौत हो गई. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के साथी घायल मजदूर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
गांव गतौली निवासी सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने ठेकेदार से नेशनल हाइवे 352डी पर पट्टी लगाने का कार्य लिया हुआ है. वीरवार को वो अपने साथी ढाणाखुर्द निवासी सन्नी, दीक्षांत, भैणी जाटान निवासी साहिल, भैणी ठकरान निवासी विकास, गांव गतौली निवासी सुनील के काम करने के बाद सभी ऑटो में बैठ कर खाना खा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी.
कार की टक्कर में ऑटो में बैठे सभी छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट के बाद कार भी सर्विस लाइन पर जा गिरी. राहगीरों ने उन्हें जुलाना सीएचसी पहुंचाया जहां से सभी को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया. जहां शुक्रवार को गांव ढाणाखुर्द निवासी सन्नी और भैणी जाटान निवासी साहिल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया. जुलाना थाना पुलिस ने घायल मजदूर सतीश की शिकायत पर फरार अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जुलाना थाने के जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि घायल आधा दर्जन मजदूरों में से दो मजदूरों की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.