ETV Bharat / state

सड़क पर मौत बनकर आई नीलगाय, दो बाइकों की हुई टक्कर, 3 युवकों की मौत

Jind Road Accident : जींद में नीलगाय से बचने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया और तीन युवकों की मौत हो गई. मृतक अपने घरों के इकलौते चिराग थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है.

Jind Road Accident Three Death Try to Save Nilgai 2 Bikes Collision Haryana News
नील गाय से बचने के टक्कर में टकराई दो बाइक, 3 की मौत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 6:17 PM IST

जींद : मौत कभी कहकर नहीं आती. ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के जींद में, जब सड़क पर अचानक आए नीलगाय से बचने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया. दो बाइकों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई और तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क पर अचानक आ गई नीलगाय : जानकारी के मुताबिक ईगराह गांव के नजदीक हुए बड़े हादसे ने 3 ज़िंदगियों को लील लिया. ईगराह गांव का रहने वाला 15 वर्षीय प्रिंस और उसका दोस्त विकास बाइक पर सवार होकर बस अड्डे की तरफ आ रहे थे. तभी ईगराह गांव का रहने वाला 24 वर्षीय जगबीर भी बाइक के जरिए शहर से गांव की तरफ लौट रहा था. दोनों बाइक सवार जब ईगराह गांव के गोदाम के नजदीक पहुंचे तो अचानक से बीच सड़क पर नीलगाय आ गई. दोनों बाइक सवार ने नील गाय से बचने की कोशिश की और इस दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई.

हादसे में 3 युवकों की मौत : इस बड़े हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख नजदीक के ग्रामीण दौड़कर आए और उन्हें स्थानीय नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्रिंस और जगबीर को मृत घोषित कर दिया. इस बीच विकास की हालत गंभीर देख उसे फौरन पीजीआई रोहतक के लिए रवाना कर दिया गया. लेकिन इससे पहले कि विकास रोहतक के पीजीआई पहुंचता, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

अपने परिवारों के इकलौते चिराग थे : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए तीनों मृतक अपने परिवारों के इकलौते चिराग थे. सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया. सदर थाने के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि सड़क पर अचानक आए नीलगाय से टकराने से बचने के चक्कर में दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई और तीन युवकों की मौत हो गई. डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, इस देश के रहने वाले थे सभी

जींद : मौत कभी कहकर नहीं आती. ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के जींद में, जब सड़क पर अचानक आए नीलगाय से बचने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया. दो बाइकों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई और तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क पर अचानक आ गई नीलगाय : जानकारी के मुताबिक ईगराह गांव के नजदीक हुए बड़े हादसे ने 3 ज़िंदगियों को लील लिया. ईगराह गांव का रहने वाला 15 वर्षीय प्रिंस और उसका दोस्त विकास बाइक पर सवार होकर बस अड्डे की तरफ आ रहे थे. तभी ईगराह गांव का रहने वाला 24 वर्षीय जगबीर भी बाइक के जरिए शहर से गांव की तरफ लौट रहा था. दोनों बाइक सवार जब ईगराह गांव के गोदाम के नजदीक पहुंचे तो अचानक से बीच सड़क पर नीलगाय आ गई. दोनों बाइक सवार ने नील गाय से बचने की कोशिश की और इस दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई.

हादसे में 3 युवकों की मौत : इस बड़े हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख नजदीक के ग्रामीण दौड़कर आए और उन्हें स्थानीय नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्रिंस और जगबीर को मृत घोषित कर दिया. इस बीच विकास की हालत गंभीर देख उसे फौरन पीजीआई रोहतक के लिए रवाना कर दिया गया. लेकिन इससे पहले कि विकास रोहतक के पीजीआई पहुंचता, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

अपने परिवारों के इकलौते चिराग थे : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए तीनों मृतक अपने परिवारों के इकलौते चिराग थे. सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया. सदर थाने के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि सड़क पर अचानक आए नीलगाय से टकराने से बचने के चक्कर में दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई और तीन युवकों की मौत हो गई. डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, इस देश के रहने वाले थे सभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.