जींद: हरियाणा के जींद में तीन युवकों को इटली भेजने का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. लंबे समय तक जब तीनों विदेश नहीं गए तो उन्होंने राशि वापस मांगी. जिस पर आरोपी ने राशि लौटाने से मना कर दिया. सदर थाना पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी: गांव कैरखेड़ी निवासी हरकेश, गोवर्धन, आकाश ने पुलिस को शिकायत में बताया कि पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं. उन्होंने पीटीआई का कोर्स किया है और वे विदेश में जाकर काम करना चाहते थे. विदेश भेजने का काम करने वाले गांव के ही अमित से उनका संपर्क हुआ जिसने बताया कि उसकी एंबैसी के अधिकारियों से अच्छी जान- पहचान है. वो उन्हें इटली भेजकर अच्छा पैकेज दिला देगा. 31 मार्च 2023 से आरोपी ने उनसे रुपये ऐंठने का काम शुरू कर दिया.
युवकों ने पुलिस को दी शिकायत: पीड़ित युवकों ने बताया कि कोई न कोई बहाना बनाकर आरोपी उनसे राशि लेता रहता था. आरोपी ने इस दौरान उनसे 12 लाख रुपए ऐंठ लिए लेकिन युवकों को विदेश नहीं भेजा गया. जब वे पूरे मामले को लेकर दिल्ली एंबैसी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस: इसके बाद युवकों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने राशि देने से मना कर दिया. सदर थाना पुलिस ने तीनों पीड़ितों की शिकायत पर विजय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. शुक्रवार को सदर थाना के जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित युवकों ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जींद में चाकू गोदकर ईंट से हमला कर जेठ की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार, दोनों में हुई थी झड़प
ये भी पढ़ें: जींद में तीन युवकों के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, 13 लाख रुपये का लगाया चूना - Fraud sending abroad in Jind