जींद: हरियाणा के जींद जिले के अशरफगढ़ गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. अशरफ गढ़ के रहने वाले टिंकू की पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक टिंकू को 28 फरवरी को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. वहां से परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए मौत का कारण बीमारी बताकर ले आए. शव को गांव में लाने पर परिजनों ने 6 माह पहले मौत के मामले में पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
जींद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: मृतक के परिजन सतपाल और कर्मबीर शव को सोमवार दोपहर के समय नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस को सूचना दी. इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि 6 महीने पहले गांव में एक युवक की हत्या हुई थी, जिसकी हत्या हुई थी वह टिंकू का दोस्त था. इस शक में पुलिस ने टिंकू को उठा कर प्रताड़ित किया था. पुलिस द्वारा की गई प्रताड़ना से टिंकू उसी समय बीमार हो गया था. जिसके बाद वह चल फिर भी नहीं सका. उसी समय से उसका कई अस्पतालों में इलाज करवाया, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ. परिजनों ने पुलिस पर टिंकू की हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों के आरोप निराधार- पुलिस: वहीं, इस मामले में सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने कहा है "पुलिस पर जो प्रताड़ना के आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं. आज (मंगलवार, 5 मार्च को) शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसमें मौत के कारणों का पता चलेगा. इसके बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी. अशरफ गढ़ गांव निवासी टिंकू की मौत बीमारी के कारण हुई है. टिंकू को 28 फरवरी को रोहतक पीजीआई में बीमारी होने पर दाखिल करवाया था, लेकिन 3 मार्च को उसकी मौत हो गई. मौत का कारण बीमारी बताया गया. परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को घर ले आए थे. अब दोबारा से साजिशन पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस मामले में तफ्तीश जारी है."
ये भी पढ़ें: "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत
ये भी पढ़ें: सावधान! साइबर ठगी के मास्टरमाइंड बन रहे बैंक अधिकारी, 3 आरोपी गिरफ्तार