ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट - Surajgarh Crime - SURAJGARH CRIME

राजस्थान के झुंझुनू से बड़ी खबर सामे आई है. एक परिवार लोगों ने जमीनी विवाद में अपने ही चचेरे परिवार पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Jhunjhunu Police
पुलिस ने कई आरोपियों को डिटेन किया (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 10:48 PM IST

राजर्षि राज वर्मा, पुलिस अधीक्षक (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू. सूरजगढ़ के धींगड़िया में पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें एक परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी और चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूरजगढ़ पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को डिटेन किया है.

यह है पूरा घटनाक्रम : दरअसल, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के धींगड़िया गांव में पारिवारिक जमीन विवाद में एक परिवार ने अपने ही चचेरे भाई के परिवार पर कुल्हाड़ी और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस खूनी संघर्ष में सोनू की सूरजगढ़ अस्पताल में और उसके पिता बाबूलाल की बीडीके अस्पताल झुंझुनू में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढे़ं : अपहरण कर युवक को उतारा मौत के घाट, शव कुएं में फेंका, मुख्य आरोपी सहित अब तक 5 गिरफ्तार - Barmer Crime

वहीं, बाबूलाल की पत्नी सरिता को झुंझुनू बीडीके अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया. मृतक का एक बेटा और बेटी का बीडीके अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा बीडीके अस्पताल पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली. झुंझुनू एसपी ने बताया कि सूरजगढ़ पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद आधा दर्जन आरोपियों को डिटेन कर लिया है और पूछताछ जारी है. वहीं, आरोपी पक्ष के तीन लोग भी इस खूनी संघर्ष में घायल हैं.

राजर्षि राज वर्मा, पुलिस अधीक्षक (ETV Bharat Jhunjhunu)

झुंझुनू. सूरजगढ़ के धींगड़िया में पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें एक परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी और चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूरजगढ़ पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को डिटेन किया है.

यह है पूरा घटनाक्रम : दरअसल, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के धींगड़िया गांव में पारिवारिक जमीन विवाद में एक परिवार ने अपने ही चचेरे भाई के परिवार पर कुल्हाड़ी और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस खूनी संघर्ष में सोनू की सूरजगढ़ अस्पताल में और उसके पिता बाबूलाल की बीडीके अस्पताल झुंझुनू में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढे़ं : अपहरण कर युवक को उतारा मौत के घाट, शव कुएं में फेंका, मुख्य आरोपी सहित अब तक 5 गिरफ्तार - Barmer Crime

वहीं, बाबूलाल की पत्नी सरिता को झुंझुनू बीडीके अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया. मृतक का एक बेटा और बेटी का बीडीके अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा बीडीके अस्पताल पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली. झुंझुनू एसपी ने बताया कि सूरजगढ़ पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद आधा दर्जन आरोपियों को डिटेन कर लिया है और पूछताछ जारी है. वहीं, आरोपी पक्ष के तीन लोग भी इस खूनी संघर्ष में घायल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.