रांची/गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चाईबासा से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर पीएम मोदी का झारखंड दौरा शीघ्र होने वाला है. हालांकि अभी तक तिथि की घोषणा नहीं हुई है. चाईबासा में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी पुष्टि असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा तैयारियों का जायजा लेने के लिए चाईबासा पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि चाईबासा में पीएम मोदी एक और बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गढ़वा भी आ सकते हैं पीएम
इधर, झारखंड के गढ़वा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने की संभावना है. इसे लेकर जिला भाजपा कमेटी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर शहर के चेतना इलाके में एक निजी मैदान का चयन किया है. सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री चार नवंबर को गढ़वा पहुंच सकते हैं. संभावना है कि यहां पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
👉 NDA की सरकार हो भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए पूर्ण प्रयास करेगी।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 30, 2024
👉 कांग्रेस आदिवासी विरोधी है।
👉 चाईबासा में हमारे साथी जो अलग से चुनाव लड़ने की सोच रहे थे, वे सब अपना नामांकन वापस ले रहे हैं। pic.twitter.com/ZG6sooutVN
तैयारियों में जुटे बीजेपी नेता
पीएम मोदी के गढ़वा में संभावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा की एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस सभा मे पलामू प्रमंडल के सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी पलामू प्रमंडल के भाजपा प्रभारी विकास कुमार प्रीतम ने दी है. उन्होंने कहा कि अभी यह संभावित कार्यक्रम है. अधिकारियों के सभा स्थल के निरीक्षण के बाद ही कल के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जीतने के लिए बीजेपी का वॉर रूप तैयार, जानिए इसमें क्या है