रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने साफ कर दिया है कि पार्टी में उनके खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से वह हतोत्साहित नहीं हैं और वह अपने खिलाफ मुहिम चलाने वालों से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पलामू के प्रत्याशी ममता भुइंया की शिकायत पर जिन लोगों को पार्टी से छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, वहीं पटना जाकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के सामने विधवा विलाप करने पहुंचे.
झारखंड में कमजोर नहीं राजद का संगठन: प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि झारखंड में पार्टी संगठन कमजोर नहीं है. भले ही महागठबंधन में हम कम सीटों पर चुनाव लड़ते है लेकिन कई सीटों पर सहयोगियों की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमारे कार्यकर्ता और समर्थक बढ़कर सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए काम करते हैं.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजद
राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पूरी गंभीरता से विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लगा हुआ है. पार्टी की एक विशेष कमिटी राज्य भर का दौरा कर पार्टी की कमी और खूबियों का आकलन कर रही है. सभी जिलों का दौरा करने के बाद टीम रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश को भेजेगी. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज दिया जाएगा.
बंद लिफाफे में संभावित प्रत्याशियों के नाम
2019 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत सिर्फ 07 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल इस बार 2019 की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की ओर से 22 विधानसभा सीट और वहां के संभावित प्रत्याशियों के नाम बंद लिफाफे में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को भेज दिए हैं. अब वह जो फैसला करेंगे, वहीं अंतिम होगा.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन के मौके पर पाकुड़ से शुरू होगी मंईयां सम्मान योजना, हेमंत सोरेन खुद जारी करेंगे लाभुकों को राशि
ये भी पढ़ें: झारखंड राजद की लड़ाई पहुंची पटना, प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर राबड़ी आवास पर प्रदर्शन, तेजस्वी से भी मिले