ETV Bharat / state

आम लोगों के लिए खोला गया राजभवन का उद्यान, सुंदर फूल और मिग- 21 विमान की प्रदर्शनी लोगों को कर रही आकर्षित

Jharkhand Raj Bhavan garden opened. रांची स्थित राजभवन का उद्यान आज आम लोगों के लिए खोल दिया गया. पहले दिन ही सैकड़ों सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने राजभवन का उद्यान घूमा और फूलों की सुंदरता का आनंद उठाया.

Raj Bhavan Opened For Common People
Jharkhand Raj Bhavan Garden Opened
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 5:13 PM IST

झारखंड राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए खुला और जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी.

रांची: झारखंड के लोगों के लिए राजभवन उद्यान खोल दिया गया है. छह फरवरी से 12 फरवरी तक राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.पहले दिन करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों ने राजभवन उद्यान का दीदार किया. राजभवन में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा की दृष्टिकोण सभी की जांच की गई. बिना पहचान पत्र के किसी को भी राजभवन के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

राजभवन के उद्यान में हैं 400 किस्म के गुलाबः राजभवन घूमने आए लोगों ने कहा कि राजभवन में लगे फूलों को देखकर काफी आनंद की अनुभूति हुई. करीब 400 किस्म के गुलाब उद्यान में लगे हैं. वहीं 17 हजार से ज्यादा पौधे राजभवन के उद्यान में लगे हुए हैं.

एमआईजी 21 विमान सैलानियों को कर रहा आकर्षितः राजभवन घूमने आए आम लोगों ने कहा कि इस बार राजभवन उद्यान और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है. इस बार एमआईजी 21 विमान को राजभवन के उद्यान में प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा राजभवन उद्यान में लगा चरखा हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है. वहीं आजादी के समय युद्ध में उपयोग हुए तोप भी राजभवन उद्यान घूमने आए आम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा.

राजभवन में सालोंभर लगे रहते हैं गुलाबःराजभवन में गुलाब की विभिन्न प्रजातियां और दूसरे किस्म के फूलों की देखभाल करने वाले माली ने बताया कि राजभवन में गुलाब सालों भर लगते हैं. इसके लिए निरंतर गुलाब के पौधों की देखभाल करनी पड़ती है. वहीं कई ऐसे फूल-पत्तियां हैं जो सीजनल होते हैं. उन फूलों के पौधों को फरवरी के महीने में लगाया जाता है, ताकि घूमने आने वाले आम लोग प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकें. उन्होंने बताया कि करीब छह दिन राजभवन में स्कूली बच्चे भी आएंगे. बच्चों को पौधों की खासियत बतायी जाती है और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण के लिए जागरूक किया जाता है.

12 फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा राजभवन उद्यानः 6 फरवरी से 12 फरवरी तक आम लोगों के लिए राजभवन उद्यान खुला रहेगा. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आम लोग राजभवन के अंदर प्रवेश कर सकते हैं. एक व्यक्ति को 30 मिनट से ज्यादा राजभवन में रुकने की अनुमति नहीं दी गई है. लोगों की अनावश्यक भीड़ राजभवन में ना हो इसको लेकर सुरक्षा कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है.

वहीं राजभवन उद्यान घूमने आए आम लोगों ने कहा कि बसंत महीने में राजभवन में घूमना और यहां उद्यान में लगे गुलाबों को देखना काफी अच्छा लगता है. इसलिए कई लोगों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि आम लोगों को राजभवन उद्यान घूमने की अनुमति कुछ और दिनों के लिए बढ़ाई जाए.

ये भी पढ़ें-

पीटीआर में बाघ देखने वाले पर्यटकों को किया जाएगा सम्मानित, बाघ देखे जाने के बाद बढ़ गई पर्यटकों की संख्या

राजभवन उद्यान का जमकर लुत्फ उठा रहे सैलानी, 11वें दिन 79 हजार 71 सैलानियों ने किया उद्यान का दीदार

राजभवन का उद्यान बना सेल्फी प्वाइंट, 14वें दिन 1 लाख 5 हजार 498 लोगों ने किया दीदार

झारखंड राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए खुला और जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी.

रांची: झारखंड के लोगों के लिए राजभवन उद्यान खोल दिया गया है. छह फरवरी से 12 फरवरी तक राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.पहले दिन करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों ने राजभवन उद्यान का दीदार किया. राजभवन में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा की दृष्टिकोण सभी की जांच की गई. बिना पहचान पत्र के किसी को भी राजभवन के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.

राजभवन के उद्यान में हैं 400 किस्म के गुलाबः राजभवन घूमने आए लोगों ने कहा कि राजभवन में लगे फूलों को देखकर काफी आनंद की अनुभूति हुई. करीब 400 किस्म के गुलाब उद्यान में लगे हैं. वहीं 17 हजार से ज्यादा पौधे राजभवन के उद्यान में लगे हुए हैं.

एमआईजी 21 विमान सैलानियों को कर रहा आकर्षितः राजभवन घूमने आए आम लोगों ने कहा कि इस बार राजभवन उद्यान और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है. इस बार एमआईजी 21 विमान को राजभवन के उद्यान में प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा राजभवन उद्यान में लगा चरखा हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है. वहीं आजादी के समय युद्ध में उपयोग हुए तोप भी राजभवन उद्यान घूमने आए आम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा.

राजभवन में सालोंभर लगे रहते हैं गुलाबःराजभवन में गुलाब की विभिन्न प्रजातियां और दूसरे किस्म के फूलों की देखभाल करने वाले माली ने बताया कि राजभवन में गुलाब सालों भर लगते हैं. इसके लिए निरंतर गुलाब के पौधों की देखभाल करनी पड़ती है. वहीं कई ऐसे फूल-पत्तियां हैं जो सीजनल होते हैं. उन फूलों के पौधों को फरवरी के महीने में लगाया जाता है, ताकि घूमने आने वाले आम लोग प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकें. उन्होंने बताया कि करीब छह दिन राजभवन में स्कूली बच्चे भी आएंगे. बच्चों को पौधों की खासियत बतायी जाती है और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण के लिए जागरूक किया जाता है.

12 फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा राजभवन उद्यानः 6 फरवरी से 12 फरवरी तक आम लोगों के लिए राजभवन उद्यान खुला रहेगा. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आम लोग राजभवन के अंदर प्रवेश कर सकते हैं. एक व्यक्ति को 30 मिनट से ज्यादा राजभवन में रुकने की अनुमति नहीं दी गई है. लोगों की अनावश्यक भीड़ राजभवन में ना हो इसको लेकर सुरक्षा कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है.

वहीं राजभवन उद्यान घूमने आए आम लोगों ने कहा कि बसंत महीने में राजभवन में घूमना और यहां उद्यान में लगे गुलाबों को देखना काफी अच्छा लगता है. इसलिए कई लोगों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि आम लोगों को राजभवन उद्यान घूमने की अनुमति कुछ और दिनों के लिए बढ़ाई जाए.

ये भी पढ़ें-

पीटीआर में बाघ देखने वाले पर्यटकों को किया जाएगा सम्मानित, बाघ देखे जाने के बाद बढ़ गई पर्यटकों की संख्या

राजभवन उद्यान का जमकर लुत्फ उठा रहे सैलानी, 11वें दिन 79 हजार 71 सैलानियों ने किया उद्यान का दीदार

राजभवन का उद्यान बना सेल्फी प्वाइंट, 14वें दिन 1 लाख 5 हजार 498 लोगों ने किया दीदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.