रांचीः विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में झारखंड पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पिछले एक सप्ताह में ही झारखंड के विभिन्न जिलों से आर्म्स एक्ट , पोक्सो, एनडीपीएस एक्ट और दूसरे मामलों के 1000 से ज्यादा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. झारखंड पुलिस की है कार्रवाई लगातार जारी है.
फरार अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
अनुराग गुप्ता के झारखंड के डीजीपी का पद संभालने के बाद पुलिसिंग में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है. डीजीपी के निर्देश के बाद पूरे झारखंड में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अब तक 1050 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. 4 अगस्त से शुरू हुई पुलिस की इस कार्रवाई में हर जिले से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
इन जिलों से हुई इतनी अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार राजधानी रांची से अब तक 54, जमशेदपुर से 35, सरायकेला-खरसावां से 20, चाईबासा से 19, रामगढ़ से 40, कोडरमा से 40, चतरा से 70, हजारीबाग से 110, गिरिडीह से 70, बोकारो से 47, धनबाद से 120, पलामू से 45, गढ़वा से 50, लातेहार से 30, दुमका-गोड्डा और जामताड़ा से कुल 15-15 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. वही झारखंड के देवघर से 25, साहिबगंज से 10 और पाकुड़ से आठ वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चार अगस्त को पुलिस ने शुरू किया था एस ड्राइव
गौरतलब हो कि 4 अगस्त को झारखंड के सभी जिलों में पुलिस के द्वारा एस ड्राइव शुरू किया गया है. जिसकी सफलता का ग्राफ यह बता रहा है कि किस तरह अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों में आर्म्स एक्ट , पोक्सो और एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों की संख्या ज्यादा है.
पुलिस का अभियान रहेगा जारीः आईजी अभियान
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया की फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे झारखंड में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीजीपी के निर्देश पर हर जिले से वारंटी को गिरफ्तार किया जा रहा है. अभियान की मॉनिटरिंग के लिए सभी रेंज के आईजी की जिम्मेदारी तय की गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-