ETV Bharat / state

झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला झारखंडी अधिकार मार्च, केंद्र सरकार से मांगें अधिकार - Jharkhand Mukti Morcha

JMM protest in Ranchi.झामुमो की ओर से राज्यभर में केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंडी अधिकार मार्च निकाला गया. इस दौरान झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार से झारखंड का अधिकार देने की मांग की.

Jharkhand Adhikar March In Ranchi
रांची में झामुमो का झारखंडी अधिकार मार्च. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 6:18 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शुक्रवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में झारखंडी अधिकार मार्च निकाल कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से झारखंड का अधिकार झारखंडियों को देने की मांग की गई. अलग-अलग जिले में झामुमो जिला समिति द्वारा निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पार्टी के झंडे-बैनर के साथ शामिल हुए और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झारखंड और झारखंडी विरोधी करार दिया.

रांची में झारखंडी अधिकार मार्च में शामिल झामुमो नेता बयान देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी हुईं अधिकार मार्च में शामिल

राजधानी रांची में झामुमो का झारखंडी अधिकार मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से निकलकर अमर शहीद अल्बर्ट एक्का चौक तक गया. जिसमें झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, जिला सचिव डॉ हेमलाल के साथ राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी भी शामिल हुईं. झारखंडी अधिकार मार्च अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया. जहां वक्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झारखंड विरोधी करार दिया.

झारखंड का 1.36 लाख करोड़ देने की मांग

झामुमो नेताओं ने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास करने वाली सरकार बनी है, तब से लगातार भाजपा सरकार को अस्थिर करने में लगी है. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड का एक लाख, छत्तीस हजार करोड़ रुपये केंद्र अपने पास रोके हुए हैं . झारखंड के लोगों की आकांक्षा को पूरी करने के लिए जो भी फैसले हेमंत सरकार लेती है उसे राजभवन का उपयोग कर लागू नहीं होने देती. झारखंड की मिट्टी,झारखंड के पानी और झारखंड के कोयले से देश-दुनिया रोशन हो रहा है और हम झारखंडियों की किस्मत में विस्थापन और प्रदूषण आता है.

इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि कोल इंडिया का हेडक्वार्टर मिले यह झारखंड का अधिकार है, लेकिन इस पर केंद्र की सरकार का मौन रहना चिंताजनक है. उन्होंने झारखंड का एक लाख, छत्तीस हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार से अविलंब देने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंडियों की हकमारी कर रही है.

युवाओं को भ्रम में डालने के लिए भाजयुमो का आक्रोश मार्च

वहीं मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि राज्य के युवाओं का भविष्य खराब करने वाली दिल्ली की केंद्र सरकार से सवाल पूछने की जगह भाजयुमो के नेता राज्य के युवाओं को भ्रमित करने के लिए आक्रोश रैली कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

भाजयुमो के आक्रोश प्रदर्शन के खिलाफ झामुमो का अधिकार मार्च, कहा- कोयला-जमीन माफिया का गठजोड़ है भाजपा - JMM Adhikar March

रांची में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, विधायक समेत कई नेता-कार्यकर्ता घायल - Youth Aakrosh Rally

केंद्र पर झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया, 15 सालों में ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया देवघर एम्स: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शुक्रवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में झारखंडी अधिकार मार्च निकाल कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से झारखंड का अधिकार झारखंडियों को देने की मांग की गई. अलग-अलग जिले में झामुमो जिला समिति द्वारा निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पार्टी के झंडे-बैनर के साथ शामिल हुए और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झारखंड और झारखंडी विरोधी करार दिया.

रांची में झारखंडी अधिकार मार्च में शामिल झामुमो नेता बयान देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी हुईं अधिकार मार्च में शामिल

राजधानी रांची में झामुमो का झारखंडी अधिकार मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से निकलकर अमर शहीद अल्बर्ट एक्का चौक तक गया. जिसमें झामुमो जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, जिला सचिव डॉ हेमलाल के साथ राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी भी शामिल हुईं. झारखंडी अधिकार मार्च अल्बर्ट एक्का चौक पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया. जहां वक्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झारखंड विरोधी करार दिया.

झारखंड का 1.36 लाख करोड़ देने की मांग

झामुमो नेताओं ने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में विकास करने वाली सरकार बनी है, तब से लगातार भाजपा सरकार को अस्थिर करने में लगी है. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड का एक लाख, छत्तीस हजार करोड़ रुपये केंद्र अपने पास रोके हुए हैं . झारखंड के लोगों की आकांक्षा को पूरी करने के लिए जो भी फैसले हेमंत सरकार लेती है उसे राजभवन का उपयोग कर लागू नहीं होने देती. झारखंड की मिट्टी,झारखंड के पानी और झारखंड के कोयले से देश-दुनिया रोशन हो रहा है और हम झारखंडियों की किस्मत में विस्थापन और प्रदूषण आता है.

इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि कोल इंडिया का हेडक्वार्टर मिले यह झारखंड का अधिकार है, लेकिन इस पर केंद्र की सरकार का मौन रहना चिंताजनक है. उन्होंने झारखंड का एक लाख, छत्तीस हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार से अविलंब देने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंडियों की हकमारी कर रही है.

युवाओं को भ्रम में डालने के लिए भाजयुमो का आक्रोश मार्च

वहीं मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि राज्य के युवाओं का भविष्य खराब करने वाली दिल्ली की केंद्र सरकार से सवाल पूछने की जगह भाजयुमो के नेता राज्य के युवाओं को भ्रमित करने के लिए आक्रोश रैली कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

भाजयुमो के आक्रोश प्रदर्शन के खिलाफ झामुमो का अधिकार मार्च, कहा- कोयला-जमीन माफिया का गठजोड़ है भाजपा - JMM Adhikar March

रांची में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, विधायक समेत कई नेता-कार्यकर्ता घायल - Youth Aakrosh Rally

केंद्र पर झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया, 15 सालों में ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया देवघर एम्स: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.