ETV Bharat / state

राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- हम सब मिलकर भारत को बनाएंगे तीसरी बड़ी ताकत - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Governor Santosh Gangwar in Dumka. दो दिवसीय दौरे पर झारखंड की उपराजधानी पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही राज्यपाल ने दुमका में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.

Governor Santosh Gangwar In Dumka
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 10:17 PM IST

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार अपने दो दिवसीय दौरे में पर बुधवार को दुमका पहुंच गए हैं. देवघर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से राज्यपाल दुमका राजभवन पहुंचे. इसके बाद बुधवार को दुमका में विभिन्न कार्यक्रमों में राज्पाल शामिल हुए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल झंडा फहराएंगे.

दुमका से राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं

राजपाल संतोष गंगवार में स्वतंत्रता दिवस पर की पूर्व संध्या पर झारखंड और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. जितनी भी सरकारें हैं और जिस तरह से काम कर रही हैं हमें विश्वास है आपसी सहयोग से भारत तीसरी बड़ी ताकत बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और दुनिया में देश की अलग पहचान बनाएंगे.

लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

दुमका पहुंचने के बाद राजपाल संतोष गंगवार बुधवार को दुमका सदर प्रखंड के आसनसोल गांव पहुंचे. यहां के पंचायत भवन में उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होती हैः राज्यपाल

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र हो राज्य सरकार आप जनता के प्रति जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने कहा था कि सरकार जनता के लिए एक सौ रुपये निर्गत करती है तो जनता को 15 रुपये ही प्राप्त होती है, पर अब ऐसी बात नहीं है. अगर किसी को एक सौ रुपये निर्गत होता है तो वह सीधे उनके खाते में पहुंच जाता है.

अधिकारियों को बताएं अपनी समस्याएं

राज्यपाल ने कहा कि आप आपके यहां जो भी अधिकारी आते हैं उन्हें अपनी जरूरतें बताएं और उनको कहें कि आप काम धरातल पर उतारिए. अगर काम की गुणवत्ता में आप कमी देखते हैं तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं. आप अपनी बात , समस्या पत्र के माध्यम से मुझ तक भेज सकते हैं. आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा.

राज्यपाल ने शिक्षा पर दिया जोर

राज्यपाल ने लोगों से यह अपील की कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें. खास तौर पर बच्चियों को अवश्य पढ़ाएं, क्योंकि अगर एक पुरुष पढ़ता है तो वह खुद शिक्षित बनता है, पर अगर एक बच्ची पढ़ती है तो पीढ़ियां सुधर जाती हैं.

ये भी पढ़ें-

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, दुमका में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा - Independence Day 2024

स्वतंत्रता दिवस 2024: सज धजकर तैयार हुआ रांची का मोरहाबादी मैदान, देखें जश्न से पहले की झलकियां - Independence DAY 2024

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, नक्सलियों पर रहेगी खास नजर - Independence Day 2024

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार अपने दो दिवसीय दौरे में पर बुधवार को दुमका पहुंच गए हैं. देवघर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से राज्यपाल दुमका राजभवन पहुंचे. इसके बाद बुधवार को दुमका में विभिन्न कार्यक्रमों में राज्पाल शामिल हुए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल झंडा फहराएंगे.

दुमका से राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं

राजपाल संतोष गंगवार में स्वतंत्रता दिवस पर की पूर्व संध्या पर झारखंड और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. जितनी भी सरकारें हैं और जिस तरह से काम कर रही हैं हमें विश्वास है आपसी सहयोग से भारत तीसरी बड़ी ताकत बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और दुनिया में देश की अलग पहचान बनाएंगे.

लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

दुमका पहुंचने के बाद राजपाल संतोष गंगवार बुधवार को दुमका सदर प्रखंड के आसनसोल गांव पहुंचे. यहां के पंचायत भवन में उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होती हैः राज्यपाल

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र हो राज्य सरकार आप जनता के प्रति जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने कहा था कि सरकार जनता के लिए एक सौ रुपये निर्गत करती है तो जनता को 15 रुपये ही प्राप्त होती है, पर अब ऐसी बात नहीं है. अगर किसी को एक सौ रुपये निर्गत होता है तो वह सीधे उनके खाते में पहुंच जाता है.

अधिकारियों को बताएं अपनी समस्याएं

राज्यपाल ने कहा कि आप आपके यहां जो भी अधिकारी आते हैं उन्हें अपनी जरूरतें बताएं और उनको कहें कि आप काम धरातल पर उतारिए. अगर काम की गुणवत्ता में आप कमी देखते हैं तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं. आप अपनी बात , समस्या पत्र के माध्यम से मुझ तक भेज सकते हैं. आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा.

राज्यपाल ने शिक्षा पर दिया जोर

राज्यपाल ने लोगों से यह अपील की कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें. खास तौर पर बच्चियों को अवश्य पढ़ाएं, क्योंकि अगर एक पुरुष पढ़ता है तो वह खुद शिक्षित बनता है, पर अगर एक बच्ची पढ़ती है तो पीढ़ियां सुधर जाती हैं.

ये भी पढ़ें-

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, दुमका में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा - Independence Day 2024

स्वतंत्रता दिवस 2024: सज धजकर तैयार हुआ रांची का मोरहाबादी मैदान, देखें जश्न से पहले की झलकियां - Independence DAY 2024

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, नक्सलियों पर रहेगी खास नजर - Independence Day 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.