दुमकाः झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार अपने दो दिवसीय दौरे में पर बुधवार को दुमका पहुंच गए हैं. देवघर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से राज्यपाल दुमका राजभवन पहुंचे. इसके बाद बुधवार को दुमका में विभिन्न कार्यक्रमों में राज्पाल शामिल हुए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल झंडा फहराएंगे.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं
राजपाल संतोष गंगवार में स्वतंत्रता दिवस पर की पूर्व संध्या पर झारखंड और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. जितनी भी सरकारें हैं और जिस तरह से काम कर रही हैं हमें विश्वास है आपसी सहयोग से भारत तीसरी बड़ी ताकत बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और दुनिया में देश की अलग पहचान बनाएंगे.
लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
दुमका पहुंचने के बाद राजपाल संतोष गंगवार बुधवार को दुमका सदर प्रखंड के आसनसोल गांव पहुंचे. यहां के पंचायत भवन में उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होती हैः राज्यपाल
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र हो राज्य सरकार आप जनता के प्रति जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने कहा था कि सरकार जनता के लिए एक सौ रुपये निर्गत करती है तो जनता को 15 रुपये ही प्राप्त होती है, पर अब ऐसी बात नहीं है. अगर किसी को एक सौ रुपये निर्गत होता है तो वह सीधे उनके खाते में पहुंच जाता है.
अधिकारियों को बताएं अपनी समस्याएं
राज्यपाल ने कहा कि आप आपके यहां जो भी अधिकारी आते हैं उन्हें अपनी जरूरतें बताएं और उनको कहें कि आप काम धरातल पर उतारिए. अगर काम की गुणवत्ता में आप कमी देखते हैं तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं. आप अपनी बात , समस्या पत्र के माध्यम से मुझ तक भेज सकते हैं. आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा.
राज्यपाल ने शिक्षा पर दिया जोर
राज्यपाल ने लोगों से यह अपील की कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें. खास तौर पर बच्चियों को अवश्य पढ़ाएं, क्योंकि अगर एक पुरुष पढ़ता है तो वह खुद शिक्षित बनता है, पर अगर एक बच्ची पढ़ती है तो पीढ़ियां सुधर जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, नक्सलियों पर रहेगी खास नजर - Independence Day 2024