ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की पुण्यतिथिः राज्यपाल और मंत्री आलमगीर आलम ने चरखा चलाकर बापू को किया नमन - महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

Mahatma Gandhi death anniversary 2024. पूरा देश महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू को नमन कर रहा है. इसको लेकर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में रांची के बापू वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Jharkhand Governor CP Radhakrishnan paid tribute to Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 12:38 PM IST

बापू को पुण्यतिथि पर याद करते मंत्री आलमगीर आलम

रांचीः पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. राजधानी रांची के बापू वाटिका में भी इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मंत्री आलमगीर आलम मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया.

राजधानी के बापू वाटिका में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को लेकर विशेष आयोजन किया गया. जहां चरखा रखा गया था, यहां पर राज्यपाल और मंत्री आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से चरखा चलाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें नमन किया. इसके साथ ही राजपाल और मंत्री ने रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हम बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं. वो पूरे देशवासी से अपील करना चाहते हैं कि वो बापू के दिखाए रास्ते पर चलें और देश को विश्व को सबसे ऊपरी पायदान पर ले जाएं. मंत्री ने आगे कहा कि बापू हमेशा अहिंसा की बात किया करते थे और कांग्रेस पार्टी भी हमेशा बापू की विचारधारा और अहिंसा के रास्ते को अपनाया.

इसे बीच प्रदेश में उठे सियासी हलचल को लेकर मीडिया के द्वारा पूछे गये सवालों को उन्होंने दरकिनार कर दिया. उन्होंने आज के दिन मैं राजनीतिक बयान नहीं देना चाहते. सीएम हेमंत सोरेन के सवाल उन्होंने कहा कि सीएम अगर रांची में होते तो जरूर बापू वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होते. पत्रकारों के बार-बार सवाल करने भी मंत्री सियासी सवालों से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

बापू को पुण्यतिथि पर याद करते मंत्री आलमगीर आलम

रांचीः पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. राजधानी रांची के बापू वाटिका में भी इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मंत्री आलमगीर आलम मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया.

राजधानी के बापू वाटिका में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को लेकर विशेष आयोजन किया गया. जहां चरखा रखा गया था, यहां पर राज्यपाल और मंत्री आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से चरखा चलाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें नमन किया. इसके साथ ही राजपाल और मंत्री ने रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हम बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं. वो पूरे देशवासी से अपील करना चाहते हैं कि वो बापू के दिखाए रास्ते पर चलें और देश को विश्व को सबसे ऊपरी पायदान पर ले जाएं. मंत्री ने आगे कहा कि बापू हमेशा अहिंसा की बात किया करते थे और कांग्रेस पार्टी भी हमेशा बापू की विचारधारा और अहिंसा के रास्ते को अपनाया.

इसे बीच प्रदेश में उठे सियासी हलचल को लेकर मीडिया के द्वारा पूछे गये सवालों को उन्होंने दरकिनार कर दिया. उन्होंने आज के दिन मैं राजनीतिक बयान नहीं देना चाहते. सीएम हेमंत सोरेन के सवाल उन्होंने कहा कि सीएम अगर रांची में होते तो जरूर बापू वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होते. पत्रकारों के बार-बार सवाल करने भी मंत्री सियासी सवालों से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Last Updated : Jan 30, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.