ETV Bharat / state

गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, जानिए कब से कब तक चलेंगी कक्षाएं - School timing changed

School timing changed. झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इसे लेकर आदेश जारी किया गया है.

School timing changed
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 3:18 PM IST

रांची: झारखंड में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. नए समयानुसार अब स्कूल सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही चलेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. बुधवार (19 जून) को संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने यह आदेश जारी किया है. बता दें कि झारखंड में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का हीट वेव से बुरा हाल है. लगातार अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगे स्कूल

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में पड़ रही गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. केजी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही चलेंगी. जारी आदेश में बताया गया है कि अगले आदेश तक सभी स्कूल इसी समयानुसार संचालित होंगे.

विभाग की ओर से जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है. आदेश के अनुसार निजी स्कूलों का संचालन आरटीआई एक्ट के प्रावधानों के तहत और प्रबंधन संबंधित स्कूल के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा.

कहर बरपा रही गर्मी

आपको बता दें कि झारखंड में गर्मी कहर बरपा रही है. राज्य के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक है. डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस है. रांची का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस है, जमशेदपुर का अधिकतम पारा 38.2 डिग्री है. वहीं चाईबासा का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस है.

यह भी पढ़ें: सीवियर हीट वेव की जद में झारखंड, फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, कई जिलों में अलर्ट - heat wave in Jharkhand

यह भी पढ़ें: संथाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, जानिए झुलसाने वाली गर्मी से कब मिलेगी राहत - Monsoon In Jharkhand

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल में समय मे फिर हुआ बदलाव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश - School timings changed

रांची: झारखंड में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. नए समयानुसार अब स्कूल सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही चलेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. बुधवार (19 जून) को संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने यह आदेश जारी किया है. बता दें कि झारखंड में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का हीट वेव से बुरा हाल है. लगातार अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगे स्कूल

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में पड़ रही गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. केजी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही चलेंगी. जारी आदेश में बताया गया है कि अगले आदेश तक सभी स्कूल इसी समयानुसार संचालित होंगे.

विभाग की ओर से जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है. आदेश के अनुसार निजी स्कूलों का संचालन आरटीआई एक्ट के प्रावधानों के तहत और प्रबंधन संबंधित स्कूल के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा.

कहर बरपा रही गर्मी

आपको बता दें कि झारखंड में गर्मी कहर बरपा रही है. राज्य के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक है. डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस है. रांची का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस है, जमशेदपुर का अधिकतम पारा 38.2 डिग्री है. वहीं चाईबासा का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस है.

यह भी पढ़ें: सीवियर हीट वेव की जद में झारखंड, फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, कई जिलों में अलर्ट - heat wave in Jharkhand

यह भी पढ़ें: संथाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, जानिए झुलसाने वाली गर्मी से कब मिलेगी राहत - Monsoon In Jharkhand

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल में समय मे फिर हुआ बदलाव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश - School timings changed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.