ETV Bharat / state

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हर हाल में लगाएं अपराध पर अंकुश - Jharkhand DGP Anurag Gupta - JHARKHAND DGP ANURAG GUPTA

Police meeting in Ranchi.बेहतर पुलिसिंग को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता बेहद गंभीर हैं. उन्होंने रांची के सभी थानेदारों के साथ बैठक कर हर हाल में अपराध पर ब्रेक लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को विवाद से बचने की नसीहत दी है.

Police Meeting In Ranchi
बैठक में मौजूद डीजीपी अनुराग गुप्ता और पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 4:20 PM IST

रांचीः झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को रांची के सभी थानेदारों की जमकर क्लास लगाई. डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि हर हाल में राजधानी में अपराध पर ब्रेक लगाएं. साथ ही पुलिसकर्मी किसी भी विवाद में न पड़ें, अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

बैठक के बाद जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीजीपी ने रांची के सभी थानेदारों संग की बैठक

राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था कैसे बेहतर हो, पुलिस किस तरह से काम करें कि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके इसे लेकर राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को रांची के सभी थानेदारों के साथ बैठक की. डीजीपी के द्वारा बुलाई गई बैठक में रांची आईजी, डीआईजी, सीनियर एसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित सभी डीएसपी और थानेदार शामिल हुए.

वर्दी का मान रखें पुलिस पदाधिकारी

बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी थानेदारों को साफ-साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि वह बेहतर पुलिसिंग करें. अगर पुलिस वाले बेहतर काम करेंगे, तो राज्य पुलिस का इकबाल बुलंद होगा. इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिस वाले वर्दी का मान रखें.

नशे के कारोबार पर नकेल कसें

बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वह नशे के कारोबार सहित दूसरे तरह के अपराधों पर नकेल कसने के काम करें. इसके लिए लगातार अभियान चलाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

जमीन के मामलों से दूर रहें पुलिस पदाधिकारी

साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर कोई पुलिस वाला किसी विवाद में पड़ता है या फिर जमीन के विवाद में उसका नाम आता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि वह एंटी करप्शन ब्यूरो के भी डीजी हैं, ऐसे में अगर जमीन मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आएगी तो उन पर एसीबी भी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-

दारोगा के मर्डर पर बोले डीजीपी- छोटे भाई को मारा गया है, किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी - Sub inspector murder IN RANCHI

अनुराग गुप्ता ने संभाला डीजीपी का पदभार, गिनाई प्राथमिकताएं, ट्रांसफर-पोस्टिंग को पारदर्शी बनाने पर जोर - Anurag Gupta took charge

हेमंत सरकार में पांचवे डीजीपी बने अनुराग गुप्ता, क्यों रहे हैं चर्चा में, भाजपा ने उठाए सवाल - Jharkhand DGP Anurag Gupta

रांचीः झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को रांची के सभी थानेदारों की जमकर क्लास लगाई. डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि हर हाल में राजधानी में अपराध पर ब्रेक लगाएं. साथ ही पुलिसकर्मी किसी भी विवाद में न पड़ें, अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

बैठक के बाद जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीजीपी ने रांची के सभी थानेदारों संग की बैठक

राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था कैसे बेहतर हो, पुलिस किस तरह से काम करें कि अपराधियों पर नकेल कसा जा सके इसे लेकर राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को रांची के सभी थानेदारों के साथ बैठक की. डीजीपी के द्वारा बुलाई गई बैठक में रांची आईजी, डीआईजी, सीनियर एसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित सभी डीएसपी और थानेदार शामिल हुए.

वर्दी का मान रखें पुलिस पदाधिकारी

बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी थानेदारों को साफ-साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि वह बेहतर पुलिसिंग करें. अगर पुलिस वाले बेहतर काम करेंगे, तो राज्य पुलिस का इकबाल बुलंद होगा. इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिस वाले वर्दी का मान रखें.

नशे के कारोबार पर नकेल कसें

बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वह नशे के कारोबार सहित दूसरे तरह के अपराधों पर नकेल कसने के काम करें. इसके लिए लगातार अभियान चलाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

जमीन के मामलों से दूर रहें पुलिस पदाधिकारी

साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर कोई पुलिस वाला किसी विवाद में पड़ता है या फिर जमीन के विवाद में उसका नाम आता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि वह एंटी करप्शन ब्यूरो के भी डीजी हैं, ऐसे में अगर जमीन मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आएगी तो उन पर एसीबी भी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-

दारोगा के मर्डर पर बोले डीजीपी- छोटे भाई को मारा गया है, किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी - Sub inspector murder IN RANCHI

अनुराग गुप्ता ने संभाला डीजीपी का पदभार, गिनाई प्राथमिकताएं, ट्रांसफर-पोस्टिंग को पारदर्शी बनाने पर जोर - Anurag Gupta took charge

हेमंत सरकार में पांचवे डीजीपी बने अनुराग गुप्ता, क्यों रहे हैं चर्चा में, भाजपा ने उठाए सवाल - Jharkhand DGP Anurag Gupta

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.