रांची: झारखंड की सात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस के नेताओं ने आज नेता प्रतिपक्ष आलमगीर आलम के धुर्वा स्थित आवास पर बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में हुई इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए.
मीटिंग के दौरान कुछ देर के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल हुए. बैठक के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बातचीत हुई है. प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर भी चर्चा हुई है. एक सवाल के जवाब में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर कुछ नाराजगी जरूर सामने आई है, लेकिन यह आलाकमान का फैसला है. चुनावी समीकरण और अन्य पहलुओं को देखकर टिकट देना और टिकट बदलने का निर्णय आलकमान के द्वारा लिया जाता है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव का वक्त है लिहाजा इस तरह की बैठकें होना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह उलगुलान न्याय महारैली के दौरान इंडिया दलों के बीच चट्टानी एकता दिखीं और बढ़िया संदेश राज्य भर में गया है, उसी तरह कैसे हम अपने और अपने सहयोगी दलों के नामांकन में उपस्थित होकर एकजुटता प्रदर्शित करें, इसकी योजना भी बनाई गयी है.
दीपिका पांडेय सिंह का टिकट कटने के मुद्दे पर राजेश ठाकुर ने कहा कि मीडिया में भी लगातार खबरें चल रही थी और पार्टी के अंदर भी कार्यकर्ताओं में कई तरह की नाराजगी थी. आलाकमान के पास अपने इनपुट्स थे. कांग्रेस आलाकमान इन्ही इनपुट्स के आधार पर टिकट देने और बदलने का काम करती है. राजेश ठाकुर ने कहा कि कल उनके प्रत्याशी कालीचरण मुंडा खूंटी लोकसभा सीट से, राजद उम्मीदवार ममता भुइंया पलामू से और जोबा मांझी सिंहभूम से नामांकन करेंगी जबकि 25 को सुखदेव भगत का नामांकन होगा. ऐसे में नामांकन के दौरान सभी सहयोगो दलों के बीच समन्यव दिखे, इस पर भी चर्चा हुई है .
सभी को मिलकर इंडिया के लिए काम करना है- बन्ना गुप्ता
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सभी लोकसभा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए समन्वय बनाकर और मिलकर काम करने पर बैठक में चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें-