ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर हुआ मंथन - jharkhand congress meeting

Jharkhand assembly election. झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक दिल्ली में हुई. बैठक की अध्यक्षता एआईसीसी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने की. इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर मंथन हुआ.

Jharkhand Congress leaders held meeting in Delhi regarding assembly election
दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बैठक (एआईसीसी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 8, 2024, 7:11 AM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में झारखंड में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में झारखंड के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस मौके पर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.

विधानसभा चुनाव 2024 की बनाई रणनीति

बैठक में केसी वेणुगोपाल ने झारखंड के वरिष्ठ नेताओं के साथ आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया. बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राज्य के वर्तमान राजनीतिक स्थिति और संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी केसी वेणुगोपाल को दी. उन्होंने झारखंड में महागठबंधन की सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की भी विस्तृत जानकारी दी.

राज्य में चल रहा है अपनों से एक मुलाकात कार्यक्रम

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि एक मुलाकात कार्यक्रम के तहत हमने पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए उनसे सलाह मशविरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति कैसे लाभान्वित हो, इस बात को केंद्र में रखकर काम किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने के. सी वेणुगोपाल को बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर काम करेंगे. सामाजिक न्याय व सहभागिता के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं.

प्रस्तावित जनसंवाद पूरे राज्य में चलेगा

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रस्तावित जन संवाद कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी आग्रह किया गया है. बैठक में सभी सीनियर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर और संगठन की मजबूती के लिए हम सभी कृतसंकल्पित हैं और विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा.

ये नेता थे मौजूद

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, सांसद सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, रमा खलखो, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, के एन त्रिपाठी, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी इस बैठक में शामिल हुए .

Jharkhand Congress leaders held meeting in Delhi regarding assembly election
सांसद कालीचरण मुंडा से मिलते राहुल गांधी (ईटीवी भारत)

सांसद कालीचरण मुंडा से विशेष रूप से मिले राहुल

झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि सांसद कालीचरण मुंडा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने बुधवार को संसद भवन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कालीचरण मुंडा को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के खिलाफ चुनाव लड़कर शानदार जीत हासिल करने पर बधाई दी. दोनों नेताओं के बीच लगभग दस मिनट तक बात हुई.

इस दौरान राहुल गांधी ने झारखंड में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की संगठनात्मक स्थिति की जानकारी ली और विधानसभा चुनाव की तैयारियों व स्थिति पर भी बातचीत की. राहुल गांधी ने कालीचरण मुंडा से झारखंड में आदिवासियों की स्थिति से संबंधित जानकारी ली. कालीचरण मुंडा ने उनसे एक बार फिर खूंटी आने का अनुरोध किया. कालीचरण मुंडा के निमंत्रण को राहुल गांधी ने स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही खूंटी आएंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कालीचरण मुंडा ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों की स्थिति के बारे में ज्यादा चर्चा हुई.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली में झारखंड कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी का तंज, कहा- विधानसभा चुनाव में झारखंड से समाप्त हो जाएगी यह पार्टी! - BJP Taunt On Congress

2019 में किए चुनावी वादे भूल गई कांग्रेस! कोरोना और ऑपरेशन लोटस को ठहराया जिम्मा तो भाजपा ने पार्टी को बताया 'घोषणा वीर' - Jharkhand Assembly Election

कांग्रेस का आरजेडी से गठबंधन नहीं! हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रस्ताव पारित - Congress workers Meeting

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में झारखंड में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में झारखंड के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस मौके पर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई. पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.

विधानसभा चुनाव 2024 की बनाई रणनीति

बैठक में केसी वेणुगोपाल ने झारखंड के वरिष्ठ नेताओं के साथ आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया. बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राज्य के वर्तमान राजनीतिक स्थिति और संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी केसी वेणुगोपाल को दी. उन्होंने झारखंड में महागठबंधन की सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की भी विस्तृत जानकारी दी.

राज्य में चल रहा है अपनों से एक मुलाकात कार्यक्रम

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि एक मुलाकात कार्यक्रम के तहत हमने पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए उनसे सलाह मशविरा किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति कैसे लाभान्वित हो, इस बात को केंद्र में रखकर काम किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने के. सी वेणुगोपाल को बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर काम करेंगे. सामाजिक न्याय व सहभागिता के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं.

प्रस्तावित जनसंवाद पूरे राज्य में चलेगा

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रस्तावित जन संवाद कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी आग्रह किया गया है. बैठक में सभी सीनियर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर और संगठन की मजबूती के लिए हम सभी कृतसंकल्पित हैं और विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा.

ये नेता थे मौजूद

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, सांसद सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, विधायक प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, रमा खलखो, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, के एन त्रिपाठी, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी इस बैठक में शामिल हुए .

Jharkhand Congress leaders held meeting in Delhi regarding assembly election
सांसद कालीचरण मुंडा से मिलते राहुल गांधी (ईटीवी भारत)

सांसद कालीचरण मुंडा से विशेष रूप से मिले राहुल

झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि सांसद कालीचरण मुंडा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने बुधवार को संसद भवन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी ने कालीचरण मुंडा को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के खिलाफ चुनाव लड़कर शानदार जीत हासिल करने पर बधाई दी. दोनों नेताओं के बीच लगभग दस मिनट तक बात हुई.

इस दौरान राहुल गांधी ने झारखंड में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की संगठनात्मक स्थिति की जानकारी ली और विधानसभा चुनाव की तैयारियों व स्थिति पर भी बातचीत की. राहुल गांधी ने कालीचरण मुंडा से झारखंड में आदिवासियों की स्थिति से संबंधित जानकारी ली. कालीचरण मुंडा ने उनसे एक बार फिर खूंटी आने का अनुरोध किया. कालीचरण मुंडा के निमंत्रण को राहुल गांधी ने स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही खूंटी आएंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कालीचरण मुंडा ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों की स्थिति के बारे में ज्यादा चर्चा हुई.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली में झारखंड कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी का तंज, कहा- विधानसभा चुनाव में झारखंड से समाप्त हो जाएगी यह पार्टी! - BJP Taunt On Congress

2019 में किए चुनावी वादे भूल गई कांग्रेस! कोरोना और ऑपरेशन लोटस को ठहराया जिम्मा तो भाजपा ने पार्टी को बताया 'घोषणा वीर' - Jharkhand Assembly Election

कांग्रेस का आरजेडी से गठबंधन नहीं! हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रस्ताव पारित - Congress workers Meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.