ETV Bharat / state

नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर बोले बाबूलाल, कहा- लालू और नीतीश का नेचर बिल्कुल अलग, जेएमएम ने किया पलटवार - बिहार की राजनीति में उलटफेर

Babulal Marandi statement over Bihar CM Nitish Kumar. बिहार सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया है. वहीं इसको लेकर झामुमो ने बाबूलाल पर पलटवार किया है.

Jharkhand BJP president Babulal Marandi on Bihar CM Nitish Kumar return to NDA
बिहार सीएम नीतीश कुमार की NDA में वापसी पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 1:48 PM IST

नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी पर बीजेपी और झामुमो का बयान

रांचीः बिहार सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी हो चुकी है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और रविवार शाम को वो भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करने वाले हैं. इसको लेकर झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश का नेचर बिल्कुल अलग है, एक परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबा हुआ तो दूसरा ठीक उसके उलट. इसको लेकर झामुमो ने बाबूलाल पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी और नीतीश कुमार का कैरेक्टर एक जैसा है.

बिहार की राजनीति में उलटफेर होते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नीतीश के प्रति जहां बोल बदल गए हैं. वहीं अब मुख्य निशाने पर फिर एक बार लालू प्रसाद आ गए हैं.
बिहार में सीएम पद से नीतीश कुमार का इस्तीफा और शाम में भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई थी उस दिन ही हमने कहा था कि नीतीश कुमार वहां कितने दिन और कैसे रह पाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जहां विचारों का फासला इतना लंबा हो वहां जदयू और राजद का गठजोड़ कितना दिन चलेगा यह बड़ा सवाल था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आश्चर्य तो इस बात की है कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ चलने का फैसला कैसे कर लिया था जो पूरी तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद कोई आरोपी नहीं बल्कि सजायाफ्ता हैं. चारा घोटाला में नीतीश कुमार ने ही उनपर आरोप लगाया था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बिहार में जो होना था वही हुआ.

बाबूलाल और नीतीश कुमार का कैरेक्टर एक जैसा- JMM: बिहार में सियासी हलचल और नीतीश कुमार के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. समय रहते वह चले गए, बिहार और देश की जनता ने उनका चरित्र देख लिया. अब चुनाव में उनको और भाजपा को जनता सबक सिखाएगी.

झामुमो नेता मनोज पांडेय ने बाबूलाल मरांडी द्वारा लालू प्रसाद पर की गयी टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार और बाबूलाल मरांडी का कैरेक्टर एक जैसा है. नीतीश कुमार कहते थे कि "मर जाना पसंद करूंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा" और बाबूलाल कहते थे कि "कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा". आज दोनों भाजपा की गोद में बैठे हैं. ये सभी नेता जनता के बीच अपनी विश्वनीयता खो चुके हैं.

भाजपा कितनी कमजोर है यह भी उजागर हो गया- मनोज पांडेयः झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा कितनी कमजोर है यह भी आज उजागर हो गया है. जिस नीतीश कुमार को उनके नेता जहां पानी पी-पीकर कोसते थे आज उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाना पड़ रहा है.

इसे भी पढे़ं- विधायक सरयू राय ने पहले ही किया था दावा, X पर लिखा- बिहार में नीतीश की सरकार

इसे भी पढ़ें- बिहार में राजनीतिक उठा पटक के बीच झामुमो और कांग्रेस के बदले सुर, कहा- गिनीज बुक में नीतीश का नाम होगा दर्ज!

इसे भी पढ़ें- क्या झारखंड में भी बिखर जायेगा I.N.D.I.A महागठबंधन? झामुमो के अल्टीमेटम पर कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी

नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी पर बीजेपी और झामुमो का बयान

रांचीः बिहार सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी हो चुकी है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और रविवार शाम को वो भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करने वाले हैं. इसको लेकर झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश का नेचर बिल्कुल अलग है, एक परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबा हुआ तो दूसरा ठीक उसके उलट. इसको लेकर झामुमो ने बाबूलाल पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी और नीतीश कुमार का कैरेक्टर एक जैसा है.

बिहार की राजनीति में उलटफेर होते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नीतीश के प्रति जहां बोल बदल गए हैं. वहीं अब मुख्य निशाने पर फिर एक बार लालू प्रसाद आ गए हैं.
बिहार में सीएम पद से नीतीश कुमार का इस्तीफा और शाम में भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई थी उस दिन ही हमने कहा था कि नीतीश कुमार वहां कितने दिन और कैसे रह पाएंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जहां विचारों का फासला इतना लंबा हो वहां जदयू और राजद का गठजोड़ कितना दिन चलेगा यह बड़ा सवाल था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आश्चर्य तो इस बात की है कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ चलने का फैसला कैसे कर लिया था जो पूरी तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद कोई आरोपी नहीं बल्कि सजायाफ्ता हैं. चारा घोटाला में नीतीश कुमार ने ही उनपर आरोप लगाया था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बिहार में जो होना था वही हुआ.

बाबूलाल और नीतीश कुमार का कैरेक्टर एक जैसा- JMM: बिहार में सियासी हलचल और नीतीश कुमार के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. समय रहते वह चले गए, बिहार और देश की जनता ने उनका चरित्र देख लिया. अब चुनाव में उनको और भाजपा को जनता सबक सिखाएगी.

झामुमो नेता मनोज पांडेय ने बाबूलाल मरांडी द्वारा लालू प्रसाद पर की गयी टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार और बाबूलाल मरांडी का कैरेक्टर एक जैसा है. नीतीश कुमार कहते थे कि "मर जाना पसंद करूंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा" और बाबूलाल कहते थे कि "कुतुबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा". आज दोनों भाजपा की गोद में बैठे हैं. ये सभी नेता जनता के बीच अपनी विश्वनीयता खो चुके हैं.

भाजपा कितनी कमजोर है यह भी उजागर हो गया- मनोज पांडेयः झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा कितनी कमजोर है यह भी आज उजागर हो गया है. जिस नीतीश कुमार को उनके नेता जहां पानी पी-पीकर कोसते थे आज उन्हीं को मुख्यमंत्री बनाना पड़ रहा है.

इसे भी पढे़ं- विधायक सरयू राय ने पहले ही किया था दावा, X पर लिखा- बिहार में नीतीश की सरकार

इसे भी पढ़ें- बिहार में राजनीतिक उठा पटक के बीच झामुमो और कांग्रेस के बदले सुर, कहा- गिनीज बुक में नीतीश का नाम होगा दर्ज!

इसे भी पढ़ें- क्या झारखंड में भी बिखर जायेगा I.N.D.I.A महागठबंधन? झामुमो के अल्टीमेटम पर कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.