रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने महिला विंग को हेमंत सरकार के मंईयां योजना से पड़ने वाले प्रभाव को निष्प्रभाव बनाने की जिम्मेदारी दी है. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई ने संबोधित किया.
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने महिलाओं को घर घर जाकर केन्द्र सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों और हेमंत सरकार के मंईयां योजना की अंदरूनी सच्चाई से अवगत कराने का आह्वान किया. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि भाजपा की महिला बहनें घर घर जाकर राज्य में कमल खिलाने के लिए अपनी ताकत झोंकने का काम आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान करेंगी.
'हेमंत को हटाकर सुशासन की सरकार लाएगी भाजपा महिला मोर्चा'
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महिलाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को हटाकर सुशासन की सरकार लाने का संकल्प लिया. भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि महिला बहनें घर घर जाएंगी और महिलाओं को प्रेरित करेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है 5 साल में जितनी भी योजनाएं बनाई गयी हैं सभी की सभी में इस सरकार में झूठ बोलने का काम किया है. जब सरकार बनी थी उस समय कहा गया था कि प्रत्येक चूल्हा 2000 रुपया दिया जाएगा लेकिन उसका क्या हुआ, बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी वह भी नहीं पूरा हुआ, रोजगार के मोर्चे पर सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई.
आगे आरती सिंह ने कहा कि जब चुनाव का वक्त आया है तो इस योजना के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश की गई है. जिस तरह से मछली को चारा देने का काम किया जाता है. ऐसे में राज्य की जनता सब कुछ जान रही है और आने वाले समय में जनता ही इस सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करेगी. इस बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता कुमुद झा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा ने किया आक्रोश प्रदर्शन, कहा- इस सरकार में महिलाए सुरक्षित नहीं