जामताड़ा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद झारखंड में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. भाजपा के नेता झारखंड में फिर से कमल खिलने और बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.
हरियाणा में जीत मोदी सरकार का प्रभाव
इस संबंध में पूर्व कृषि मंत्री सह वर्तमान में सारठ से बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत केंद्र में मोदी की सरकार के प्रभाव का परिणाम है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के व्यक्तित्व का परिणाम है कि हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनी है. भाजपा ने लगातार तीसरी बार हरियाणा में जीत दर्ज की है.
झारखंड में बीजेपी को मिली नई ऊर्जा
भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत के बाद झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में और महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लेकर आई है. वहीं बिजली माफी योजना पर रणधीर सिंह ने कहा कि यह हेमंत सरकार का चुनावी जुमला है.
उन्होंने कहा कि जब झारखंड विधानसभा चुनाव निकट है, तब हेमंत सरकार महिलाओं की सुध लेने का नाटक कर रही है. जबकि साठ महीने के कार्यकाल में सरकार ने महिलाओं की सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि बिजली माफी के पहले सरकार ने करोड़ों रुपये गरीबों से वसूल लिए, अब यह बिजली बिल माफ करने का नाटक कर रही है.
गोगो दीदी योजना से झामुमो को पेट में दर्द
विधायक ने बीजेपी की गोगो दीदी योजना को सरकार और प्रशासन के द्वारा फर्जी करार दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र में कहा है कि यदि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो पार्टी महिलाओं के लिए गोगी दीदी योजना शुरू करेगी. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो पहले कैबिनेट में ही यह योजना पास की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस योजना से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पेट में दर्द हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा चुनाव रिजल्ट का झारखंड पर असर! JMM ने मांगी ज्यादा सीटें, कांग्रेस से मिला ये जवाब