ETV Bharat / state

आम बजट 2024: सीपी सिंह ने की मुद्रा लोन की राशि बढ़ाए जाने की सराहना, कहा- इससे साफ पता चलता है केंद्र सरकार की सोच क्या है - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

Union Budget 2024. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने बजट को लेकर झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से बजट में युवाओं पर फोकस किया गया है, उससे साफ पता चलता है कि केन्द्र सरकार की सोच क्या है.

jharkhand-bjp-appreciates-union-budget-2024
बीजेपी विधायक सीपी सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 4:58 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट की सराहना की है. उन्होंने इस बजट को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बताया है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने बजट को लेकर झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान सीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से बजट में युवाओं पर फोकस किया गया है, उससे साफ पता चलता है कि केन्द्र सरकार की सोच क्या है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो युवा है उनकी बेरोजगारी कैसे दूर हो इसके लिए भी कई स्कीम लाए गए हैं. बेरोजगारी को लेकर सरकार का लक्ष्य है कि 4 करोड़ युवाओं को रोजगार कैसे प्रदान किया जाए.

सीपी सिंह का बयान (ETV BHARAT)

मुद्रा लोन में वृद्धि पर सीपी सिंह ने की सराहना

मोदी सरकार ने एक करोड़ युवाओं को अप्रेंटिस करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें उन्हें प्रति वर्ष 66, 000 रुपये भी दिए जाएंगे. गांव, गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में कई तरह के प्रावधान किए गए हैं. इसके अलावा 25000 गांव में पक्की सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इतना ही नहीं मोदी सरकार ने किसानों का भी खास ख्याल रखा है. किसानों के लिए भी कई स्कीम लाने की घोषणा की है.

वहीं, छोटे व्यापारियों का भी बजट में खास ध्यान रखा गया है. साथ ही स्टार्टअप के लिए भी सरकार ने प्रावधान किया है. सीपी सिंह ने मुद्रा लोन की राशि में वृद्धि किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि अब 10 लाख के बजाय 20 लाख तक का लोन मिलेगा. जबकि 50 हजार का लोन लेने के लिए अब किसी को गारंटर बनाने की जरुरत नहीं है.

बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ ने बजट पर की परिचर्चा

बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण ऑनलाइन सुना गया. इसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा विचार व्यक्त किए गए. इस दौरान बीजेपी के प्रति आस्था रखने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, व्यवसायी एवं अन्य लोग शामिल थे. परिचर्चा का शुभारंभ पूर्व स्पीकर और रांची के भाजपा विधायक सी पी सिंह ने किया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में क्या मिला झारखंड को? आर्थिक मामलों के जानकार, आदिवासी संगठन और राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें: झारखंड में 12 दारोगा फिर से बनाए गए सिपाही, आउट ऑफ टर्म मिला था प्रमोशन

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट की सराहना की है. उन्होंने इस बजट को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बताया है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने बजट को लेकर झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान सीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से बजट में युवाओं पर फोकस किया गया है, उससे साफ पता चलता है कि केन्द्र सरकार की सोच क्या है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो युवा है उनकी बेरोजगारी कैसे दूर हो इसके लिए भी कई स्कीम लाए गए हैं. बेरोजगारी को लेकर सरकार का लक्ष्य है कि 4 करोड़ युवाओं को रोजगार कैसे प्रदान किया जाए.

सीपी सिंह का बयान (ETV BHARAT)

मुद्रा लोन में वृद्धि पर सीपी सिंह ने की सराहना

मोदी सरकार ने एक करोड़ युवाओं को अप्रेंटिस करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें उन्हें प्रति वर्ष 66, 000 रुपये भी दिए जाएंगे. गांव, गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में कई तरह के प्रावधान किए गए हैं. इसके अलावा 25000 गांव में पक्की सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इतना ही नहीं मोदी सरकार ने किसानों का भी खास ख्याल रखा है. किसानों के लिए भी कई स्कीम लाने की घोषणा की है.

वहीं, छोटे व्यापारियों का भी बजट में खास ध्यान रखा गया है. साथ ही स्टार्टअप के लिए भी सरकार ने प्रावधान किया है. सीपी सिंह ने मुद्रा लोन की राशि में वृद्धि किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि अब 10 लाख के बजाय 20 लाख तक का लोन मिलेगा. जबकि 50 हजार का लोन लेने के लिए अब किसी को गारंटर बनाने की जरुरत नहीं है.

बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ ने बजट पर की परिचर्चा

बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण ऑनलाइन सुना गया. इसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा विचार व्यक्त किए गए. इस दौरान बीजेपी के प्रति आस्था रखने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, व्यवसायी एवं अन्य लोग शामिल थे. परिचर्चा का शुभारंभ पूर्व स्पीकर और रांची के भाजपा विधायक सी पी सिंह ने किया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में क्या मिला झारखंड को? आर्थिक मामलों के जानकार, आदिवासी संगठन और राजनीतिक दलों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें: झारखंड में 12 दारोगा फिर से बनाए गए सिपाही, आउट ऑफ टर्म मिला था प्रमोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.