ETV Bharat / state

आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध, प्रदर्शन में शामिल नहीं झामुमो - सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी

Tribal organizations Jharkhand bandh. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद और विरोध प्रदर्शन राज्यभर में किया जाएगा. इसको लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किये गये हैं.

Jharkhand bandh of tribal organizations in protest against CM Hemant Soren arrest
सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 3:00 PM IST

रांचीः झारखंड में नये सीएम की घोषणा होने के बाद भी सियासी हलचल थमा नहीं है. रांची जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से आदिवासी संगठनों में रोष व्याप्त है. अपने चहेते नेता पर हुई कार्रवाई से वो काफी मुखर हैं और आंदोलन की राह अपना लिया है. इसको लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर झारखंड के आदिवासी और मूलवासी संगठनों में रोष है. हेमंत की गिरफ्तारी के विरोध में संगठनों ने गुरुवार 1 फरवरी 2024 को झारखंड बंद का एलान किया है. इसको लेकर राज्यभर में विभिन्न आदिवासी संगठन के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इसके अलावा राजधानी रांची में व्यापक विरोध प्रदर्शन होने के आसार हैं.

झामुमो ने किया बंद से किनाराः इस बंद को लेकर जेएमएम ने खुद को अलग रखा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि विभिन्न जन संवाद माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति के कारण दिनांक 01 फरवरी 2024 को बंद बुलाया गया है, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम से दर्शाया गया है. लेकिन झामुमो इस खबर का खंडन करती है, साथ ही अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करती है.

बता दें कि रांची जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही थी. इसी क्रम में उन्‍हें बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वे ईडी अधिकारियों की हिरासत में ही इस्‍तीफा देने के लिए राजभवन गए थे. इसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाने की घोषणा की गयी है.

रांचीः झारखंड में नये सीएम की घोषणा होने के बाद भी सियासी हलचल थमा नहीं है. रांची जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से आदिवासी संगठनों में रोष व्याप्त है. अपने चहेते नेता पर हुई कार्रवाई से वो काफी मुखर हैं और आंदोलन की राह अपना लिया है. इसको लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर झारखंड के आदिवासी और मूलवासी संगठनों में रोष है. हेमंत की गिरफ्तारी के विरोध में संगठनों ने गुरुवार 1 फरवरी 2024 को झारखंड बंद का एलान किया है. इसको लेकर राज्यभर में विभिन्न आदिवासी संगठन के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. इसके अलावा राजधानी रांची में व्यापक विरोध प्रदर्शन होने के आसार हैं.

झामुमो ने किया बंद से किनाराः इस बंद को लेकर जेएमएम ने खुद को अलग रखा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि विभिन्न जन संवाद माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति के कारण दिनांक 01 फरवरी 2024 को बंद बुलाया गया है, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम से दर्शाया गया है. लेकिन झामुमो इस खबर का खंडन करती है, साथ ही अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करती है.

बता दें कि रांची जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही थी. इसी क्रम में उन्‍हें बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वे ईडी अधिकारियों की हिरासत में ही इस्‍तीफा देने के लिए राजभवन गए थे. इसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाने की घोषणा की गयी है.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन गिरफ्तार: झारखंड में जारी हुआ हाई अलर्ट, सभी जिलों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

इसे भी पढ़ें- ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन, ले गई अपने साथ, जाने क्या है किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के नियम

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे नए सीएम, गुरुवार को शपथ ग्रहण संभव

Last Updated : Feb 1, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.