ETV Bharat / state

बराती बन ATS ने कुख्यात गैंगस्टर अमन के तीन गुर्गों को दबोचा, शूटर शिव भी गिरफ्तार - ATS arrested three criminals - ATS ARRESTED THREE CRIMINALS

Jharkhand ATS action. गैंगस्टर अमन साव गिरोह के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया गया है. उसे गुमला से पकड़ा गया है. इसके अलावा दो अन्य अपराधियों को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.

Jharkhand ATS arrested three criminals including sharp shooter of gangster Aman Saw gang
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 11:50 AM IST

रांचीः कुख्यात गैंगस्टर अमन साव जेल के अंदर से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवाने की साजिश रच रहा है. इससे पहले कि अमन गिरोह के शूटर घटना को अंजाम देते झारखंड एटीएस की टीम ने रांची, रामगढ़ और पतरातू में छापेमारी कर गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस सूत्रों ने तीनों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

कुख्यात शिव गुमला से गिरफ्तार

झारखंड एटीएस की टीम ने राजधानी रांची, रामगढ़ और गुमला में एक साथ छापेमारी कर कुख्यात अमन साव गिरोह के तीन अपराधियो कों गिरफ्तार किया है.
एटीएस के द्वारा की गई कार्रवाई में पहली सफलता गुमला में मिली है, जहां से कुख्यात अपराधी शिव को एटीएस ने फिल्मी अंदाज में दबोच लिया. शिव कुख्यात अमन साव का शार्प शूटर है.

एटीएस की टीम को यह जानकारी मिली थी कि शूटर शिव गुमला में शादी समारोह में कैमरामैन का काम कर रहा है. जानकारी मिलने पर एटीएस की टीम बाराती बनकर गुमला पहुंची और बीच बारात से ही शिव को उठा लिया. थोड़ी देर के लिए बारात में अफरा तफरी मच गई लेकिन बाद में लोकल पुलिस के द्वारा बताया गया कि शिव एक कुख्यात अपराधी है. जानकारी के अनुसार शूटर शिव अपनी पहचान छुपाने के लिए वीडियोग्राफी का काम करता था, जब उसे बॉस यानी अमन का आदेश होता तब वह घटनाओं को अंजाम देता था.

रांची और रामगढ़ में भी रेड

गुमला के अलावा एटीएस की टीम ने रांची और रामगढ़ के पतरातू में भी अमन गिरोह के खिलाफ अपनी दबिश दी है. रांची से रवि और पतरातू से अनु नाम के अपराधी को एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे

दरअसल अमन के इशारे पर तीनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. सूत्र बताते हैं कि राजधानी रांची के आसपास एक व्यक्ति की हत्या होनी थी और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला होना था. लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने अमन के गुर्गों को उठा लिया.

गिरिडीह जेल में बंद है अमन

पिछले महीने ही कुख्यात अमन को पलामू जेल से गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया है. गिरिडीह पहुंचते ही उसने गिरिडीह जेल के जेलर को धमकी भी दी थी. इसके बाद उसे जेल में कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है. अमन गिरोह के अपराधियों से जुड़ी पूरी जानकारी एटीएस के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

महान व्यक्तित्व की पुस्तकें पढ़ रहा है गैंगस्टर अमन, केंद्रीय कारा के सेल में है बंद, 24 घंटे सीसीटीवी से हो रही है निगरानी - Gangster Aman

गिरिडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक हिमानी को खतरा, जान से मारने की मिल रही है धमकी, सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र - Jail Superintendent Himani

कुख्यात डॉन अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल से गिरिडीह किया गया शिफ्ट, एक साल से था बंद - Don Aman Saw

रांचीः कुख्यात गैंगस्टर अमन साव जेल के अंदर से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवाने की साजिश रच रहा है. इससे पहले कि अमन गिरोह के शूटर घटना को अंजाम देते झारखंड एटीएस की टीम ने रांची, रामगढ़ और पतरातू में छापेमारी कर गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस सूत्रों ने तीनों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

कुख्यात शिव गुमला से गिरफ्तार

झारखंड एटीएस की टीम ने राजधानी रांची, रामगढ़ और गुमला में एक साथ छापेमारी कर कुख्यात अमन साव गिरोह के तीन अपराधियो कों गिरफ्तार किया है.
एटीएस के द्वारा की गई कार्रवाई में पहली सफलता गुमला में मिली है, जहां से कुख्यात अपराधी शिव को एटीएस ने फिल्मी अंदाज में दबोच लिया. शिव कुख्यात अमन साव का शार्प शूटर है.

एटीएस की टीम को यह जानकारी मिली थी कि शूटर शिव गुमला में शादी समारोह में कैमरामैन का काम कर रहा है. जानकारी मिलने पर एटीएस की टीम बाराती बनकर गुमला पहुंची और बीच बारात से ही शिव को उठा लिया. थोड़ी देर के लिए बारात में अफरा तफरी मच गई लेकिन बाद में लोकल पुलिस के द्वारा बताया गया कि शिव एक कुख्यात अपराधी है. जानकारी के अनुसार शूटर शिव अपनी पहचान छुपाने के लिए वीडियोग्राफी का काम करता था, जब उसे बॉस यानी अमन का आदेश होता तब वह घटनाओं को अंजाम देता था.

रांची और रामगढ़ में भी रेड

गुमला के अलावा एटीएस की टीम ने रांची और रामगढ़ के पतरातू में भी अमन गिरोह के खिलाफ अपनी दबिश दी है. रांची से रवि और पतरातू से अनु नाम के अपराधी को एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे

दरअसल अमन के इशारे पर तीनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. सूत्र बताते हैं कि राजधानी रांची के आसपास एक व्यक्ति की हत्या होनी थी और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला होना था. लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने अमन के गुर्गों को उठा लिया.

गिरिडीह जेल में बंद है अमन

पिछले महीने ही कुख्यात अमन को पलामू जेल से गिरिडीह जेल शिफ्ट किया गया है. गिरिडीह पहुंचते ही उसने गिरिडीह जेल के जेलर को धमकी भी दी थी. इसके बाद उसे जेल में कड़ी निगरानी के बीच रखा गया है. अमन गिरोह के अपराधियों से जुड़ी पूरी जानकारी एटीएस के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

महान व्यक्तित्व की पुस्तकें पढ़ रहा है गैंगस्टर अमन, केंद्रीय कारा के सेल में है बंद, 24 घंटे सीसीटीवी से हो रही है निगरानी - Gangster Aman

गिरिडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक हिमानी को खतरा, जान से मारने की मिल रही है धमकी, सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र - Jail Superintendent Himani

कुख्यात डॉन अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल से गिरिडीह किया गया शिफ्ट, एक साल से था बंद - Don Aman Saw

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.