ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने हेमंत सरकार की सराहना की, भाजपा विधायकों के निलंबन पर कही ये बात - Speaker Rabindra Nath Mahato - SPEAKER RABINDRA NATH MAHATO

Rabindra Nath Mahato in Dumka.दुमका में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कई अहम मुद्दों पर बयान दिया है. उन्होंने भाजपा विधायकों के निलंबन की कार्रवाई पर भी अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की.

Speaker Rabindra Nath Mahato
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 8:05 PM IST

दुमकाः झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने मंगलवार को दुमका परिसदन में मीडिया से बातचीत में हाल ही में भाजपा के डेढ दर्जन विधायकों पर की गई कार्रवाई पर बयान दिया और अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है. जब उसकी अवहेलना होती है तो ऐसे एक्शन लिए जाते हैं. विधानसभा में भी विधायकों पर कुछ घंटे के लिए या एक दिन के लिए इस तरह की कार्रवाई होती है पर फिर से यथास्थिति को बहाल कर सभी मिलजुल कर कार्य करते हैं.

दुमका में बयान देते झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की

रबीन्द्रनाथ महतो ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का पांच वर्षों का मौजूदा कार्यकाल जनता के हित में रहा और काफी सराहनीय रहा है. स्पीकर ने यह भी विश्वास जताया कि झारखंड में आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को फिर से मौका देगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपनी पूरी क्षमता के साथ जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया है.

विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल सुखदः रबीन्द्रनाथ

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा के मेरा पांच वर्षों के कार्यकाल का अनुभव काफी सुखद रहा. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदस्यों को साधते हुए उनकी उम्मीदों को पूरा किया. हम सभी ने मिलकर जनता के हितों के लिए काम किया और जनता की जो आकांक्षाएं रही, उसे पूरा किया गया है.

सदन में नहीं हो जनता के मुद्दों के साथ समझौताः स्पीकर

विधानसभा के स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि सबसे आवश्यक बात यह है कि विधानसभा में जनता के जो भी मुद्दे हैं उसके साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. विधानसभा सदस्य जनता से जुड़े जो भी मामले सदन में लाते हैं, उस पर विचार-विमर्श होना चाहिए, उसकी आलोचना, समालोचना कर एक निर्णय तक पहुंचना काफी आवश्यक होता है. उन्होंने कहा कि सदन का समय बर्बाद नहीं होना चाहिए.

स्टीफन मरांडी से की मुलाकात

इसके पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने मंगलवार को झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी से मुलाकात की. बता दें कि स्टीफन मरांडी की पत्नी का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें-

स्पीकर ने भाजपा के 18 विधायकों को किया निलंबित, सदाचार समिति करेगी जांच - BJP MLAs Suspended

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से, स्पीकर रबीन्द्रनाथ ने की तैयारी को लेकर मैराथन बैठक - Jharkhand Assembly Monsoon Session

दल बदल मामले पर जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत फैसला - Defection case

दुमकाः झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने मंगलवार को दुमका परिसदन में मीडिया से बातचीत में हाल ही में भाजपा के डेढ दर्जन विधायकों पर की गई कार्रवाई पर बयान दिया और अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है. जब उसकी अवहेलना होती है तो ऐसे एक्शन लिए जाते हैं. विधानसभा में भी विधायकों पर कुछ घंटे के लिए या एक दिन के लिए इस तरह की कार्रवाई होती है पर फिर से यथास्थिति को बहाल कर सभी मिलजुल कर कार्य करते हैं.

दुमका में बयान देते झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की

रबीन्द्रनाथ महतो ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का पांच वर्षों का मौजूदा कार्यकाल जनता के हित में रहा और काफी सराहनीय रहा है. स्पीकर ने यह भी विश्वास जताया कि झारखंड में आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को फिर से मौका देगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपनी पूरी क्षमता के साथ जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया है.

विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल सुखदः रबीन्द्रनाथ

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा के मेरा पांच वर्षों के कार्यकाल का अनुभव काफी सुखद रहा. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदस्यों को साधते हुए उनकी उम्मीदों को पूरा किया. हम सभी ने मिलकर जनता के हितों के लिए काम किया और जनता की जो आकांक्षाएं रही, उसे पूरा किया गया है.

सदन में नहीं हो जनता के मुद्दों के साथ समझौताः स्पीकर

विधानसभा के स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि सबसे आवश्यक बात यह है कि विधानसभा में जनता के जो भी मुद्दे हैं उसके साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. विधानसभा सदस्य जनता से जुड़े जो भी मामले सदन में लाते हैं, उस पर विचार-विमर्श होना चाहिए, उसकी आलोचना, समालोचना कर एक निर्णय तक पहुंचना काफी आवश्यक होता है. उन्होंने कहा कि सदन का समय बर्बाद नहीं होना चाहिए.

स्टीफन मरांडी से की मुलाकात

इसके पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने मंगलवार को झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी से मुलाकात की. बता दें कि स्टीफन मरांडी की पत्नी का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें-

स्पीकर ने भाजपा के 18 विधायकों को किया निलंबित, सदाचार समिति करेगी जांच - BJP MLAs Suspended

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से, स्पीकर रबीन्द्रनाथ ने की तैयारी को लेकर मैराथन बैठक - Jharkhand Assembly Monsoon Session

दल बदल मामले पर जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत फैसला - Defection case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.