दुमका: पूर्व डिप्टी सीएम और महेशपुर झामुमो के प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संथाल परगना में हम 18 में 16 सीटें जीतेंगे.
दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 1117 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिये मतदाताओं की लम्बी- लम्बी कतारें लगी हुई हैं, मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. प्रांतीय पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी ने भी अपने मत अधिकार का प्रयोग किया. स्टीफन मरांडी जो इस बार महेशपुर विधानसभा के प्रत्याशी भी हैं अपना वोट डालने पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति पहले चरण से अधिक मजबूत है.
संथाल क्षेत्र के 18 में जीतेंगे 16 सीट- स्टीफन मरांडी
अपना वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्टीफन मरांडी ने कहा कि इस बार हम लोगों का प्रदर्शन शानदार रहेगा. संथाल परगना के 18 में से 16 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि इस राज्य में भाजपा द्वारा माहौल खराब करने की काफी कोशिश की गई पर वे सफल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि फिर से हमारी सरकार वापस आ रही है.
ये भी पढ़ें:
हेमंत सोरेन सहित 528 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग
वोटिंग का समय हुआ समाप्त, यहां देखें 43 विधानसभा क्षेत्रों का वोटिंग प्रतिशत