पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर की सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी. पलामू में 1796 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 227 मतदान केंद्रों पर सोमवार को ही पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है. 2024 का विधानसभा चुनाव कई महीनो में खास होने वाला है. पलामू के सभी मतदान केंद्रों को जीपीएस से लैस किया गया है एवं इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.
तीन मतदान केंद्र शैडो एरिया में हैं जहां सीसीटीवी लगाया गया है. पलामू में वोटिंग की तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन के साथ खास बातचीत की है. पलामू डीसी शशि रंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है एवं कुछ को रिजर्व में रखा गया है. ईवीएम के लिए अभी बैकअप प्लान रखा गया है और खराब होने की स्थिति में तुरंत रिप्लेस किया जाएगा तथा बाद में ठीक करके कार्य योग्य बनाया जाएगा.
जीपीएस मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम रहेगा खास
डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि पलामू के सभी मतदान केंद्रों को जीपीएस ट्रैक किया गया है एवं ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग के साथ पल-पल की जानकारी मिलेगी. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि दो तरह का कंट्रोल रूम बनाया गया है. पहला कंट्रोल रूम वोटर टर्न आउट के लिए होगा जहां 250 लोगों की टीम तैनात की गई है. दूसरे कंट्रोल रूम में पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की 50-50 लोगों की टीम बनाई गई है ताकि सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग से जुड़े आंकड़ों को इकट्ठा किया जा सके.
संवेदनशील एवं बिहार सीमा के इलाके में सीआरपीएफ की हुई तैनाती
डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि वैसी जगह जहां तीन से चार मतदान केंद्र एक ही जगह पर हैं वहां पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. इंटरस्टेट सीमा वर्ती इलाकों में भी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. डीसी ने कहा कि वह पलामू के आम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह अपने घरों से बाहर निकलें और वोटिंग जरूर करें.
ये भी पढ़ें:
झामुमो का 'अधिकार पत्र', शिबू सोरेन ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र
तमाड़ में गरजे अमित शाह, कहा- 370 हटाने की मांग कर रहे राहुल बाबा