जामताडा: दुमका के झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने कहा है कि संथाल परगना में कोई घुसपैठ नहीं है, यदि है तो इसके लिये केंद्र सरकार जिम्मेदार है. भारतीय जनता पार्टी लगातार हेमंत सरकार पर संथाल परगना और झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज होने को लेकर हमलावर है.
इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार हेमंत सरकार पर प्रहार करती आ रही है. इसी पर पलटवार करते हुए जामताड़ा पहुंचने पर दुमका लोकसभा के सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि संथाल परगना में कोई घुसपैठिया नहीं है. सांसद ने कहा कि यदि घुसपैठ हो रही है तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार है.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स गृह मंत्री के अधीन है इसलिये इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है न कि राज्य सरकार पर. बरहेट से हेमंत सोरेन भारी मतों से जीतेगें. भाजपा में शामिल हुए सिद्धू कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू को धमकी दिए जाने के सवाल का चर्चा करते हुए सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि मंडल मुर्मू से झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारी मतों से जीतेंगे और फिर से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी.
जामताड़ा विधानसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाली 23 तारीख को चौकाने वाला परिणाम होगा और संथाल से भाजपा का सफाया हो जाएगा.
इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना का गहरा असर पड़ रहा है जिससे भाजपा घबरा गई है. भाजपा इसको पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि 2500 हर मां और बहन के खाते में जाएगा और हर साल सरकार एक-एक लाख खाता में देगी. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरीबों को अबुवा आवास देकर मां और बहन को सम्मान देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा अडानी अंबानी को देख रही है और उनके मुख्यमंत्री हेमंत सरकार गरीबों को देखने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
आलमगीर आलम और इरफान अंसारी ने सरकार को हाईजैक कर लिया है- हिमंता
झामुमो के राज में नहीं हुआ विकास, भाजपा प्रत्याशी ने नलिन सोरेन पर कही ये बड़ी बात!