गढ़वाः झारखंड में मतदान संपन्न होने के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष सभी की नजरें अब अपने अपने क्षेत्र के वज्रगृह पर टिकी हुई हैं. क्योंकि उनकी किस्मत को क्षेत्र की जनता ने वहां रखे हुए ईवीएम में कैद कर दिया है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया जीत का दावा
23 को गिनती के बाद आने वाला परिणाम स्पष्ट कर देगा कि किसकी जीत हुई और जनता प्रदेश की कमान किसको सौंपना चाहती है. इस बार राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की फिर से हुकूमत बनेगी या फिर एनडीए यहां अपनी सरकार बनाएगी. गढ़वा से जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जीत का दावा किया है. उनका सीधे तौर पर कहना है कि जहां एक ओर मै यहां से जीत हासिल करूंगा, वहीं दूसरी ओर पलामू प्रमंडल की नौ सीटों में से छह सीट महागठबंधन की झोली में आएंगी.
उधर दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार करने के बाद प्रश्न पूछे जाने पर जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कोल्हान और संथाल के साथ साथ पूरे राज्य में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है और हम हर जगह जीत हासिल करते हुए राज्य में अगली सरकार बहुमत की बनाएंगे.
एग्जिट पोल पर हमें विश्वास नहींः मिथिलेश ठाकुर
कुछ एजेंसियों के द्वारा किए गए एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा, ये सब कोई मायने नहीं रखता. इस एग्जिट पोल से जिसे खुश होना है वह खुश हो ले पर हम झारखंड की जनता पर भरोसा करतें हैं.
इसे भी पढे़ं-