ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: लोजपाआर ने संकल्प पत्र किया जारी, चहुंमुखी विकास की बात कही - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

रांची में संकल्प पत्र जारी कर लोजपा ने कहा सरना धर्मकोड को जनगणना में लाया जाएगा, उन्होंने प्रेसवार्ता में चहुंमुखी विकास की भी बात कही.

प्रेसवार्ता में चहुँमुखी विकास की भी बात कही
रांची में लोजपा ने संकल्प पत्र जारी किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2024, 8:46 PM IST

रांचीः राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कहा कि वे सरना धर्मकोड को जनगणना में शामिल कराने का प्रयास करेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर आज 06 नवंबर को संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी और खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र प्रधान ने यह बात कही.

रांची में लोजपा ने संकल्प पत्र जारी किया (ETV Bharat)

रांची के प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों के समक्ष जारी की गई इस संकल्प पत्र में शिक्षा, रोजगार सहित कई मुद्दों को समाहित करते हुए जनता से वादे किए गए हैं. पार्टी ने महिलाओं के लिए सम्मान राशि 2000 रुपया देने की बात भी कही है. इस मौके पर लोजपा (रामविलास) प्रदेश प्रभारी राजेश वर्मा ने चतरा में पार्टी प्रत्याशी की जीत का अंतर 50 हजार से अधिक वोट से होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में एनडीए सरकार बनना तय है.

लोजपा संकल्प पत्र की मुख्य बिंदु इस प्रकार हैंः

  • सरना कोड लागू करने की बात
  • फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना
  • मेट्रो सुविधा से शहरों को जोड़ना
  • महिला सम्मान निधि से महिलाओं को जोड़ना
  • स्थानीय उद्योग धंधे में युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता
  • एसटी-एससी विद्यार्थियों के लिए नौकरी हेतु निःशुल्क आवेदन की सुविधा
  • प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय लोगों को अधिकार सुनिश्चित करना
  • एसटी एवं ओबीसी के उत्थान के लिए आयोग का गठन
  • प्रदेश में घुसपैठ की रोकथाम के लिए ठोस कानून बनाना
  • कौशल एवं तकनिकी दक्षता से युवाओं को प्रशिक्षित करना
  • क़ृषि को उद्योग का दर्जा दिलाकर क़ृषि और पशुपालन से किसानों का विकास
  • मेक इन इंडिया के साथ मेक इन झारखण्ड को बढ़ावा दिया जाएगा

लोजपा संकल्प पत्र में चहुंमुखी विकास पर जोर
संकल्प पत्र के विमोचन के मौक़े पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह झारखण्ड के विकास का पत्र है. इस पत्र में गरीब, दलित, महिला, आदिवासी और युवाओं आदि के मुद्दों को समोहित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुँमुखी विकास को लेकर लोजपा कृत संकल्पित है इसी को लेकर राज्य में पहली बार हमारी पार्टी ने मेट्रो सेवा शुरू करने की बात कही है.

रांची, टाटा और धनबाद को मेट्रो सेवा से जुड़ जाने पर विकास के नए रास्ते खुलेंगे. संकल्प पत्र में झारखण्ड में स्थापित होने वाले उद्योगों में युवाओं के रोजगार एवं हरिजन आदिवासी युवाओं को नौकरी के लिए निःशुल्क आवेदन के साथ निःशुल्क परीक्षा स्थल तक जाने की व्यवस्था की बात कही गई है. आदिवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सरना कोड की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी का 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार' पर रहा सबसे ज्यादा जोर!

गढ़वा में पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोली पब्लिक! जानें, इस रिपोर्ट से

गढ़वा में पीएम मोदी का नारा, रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में अबकी बार एनडीए सरकार

रांचीः राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कहा कि वे सरना धर्मकोड को जनगणना में शामिल कराने का प्रयास करेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर आज 06 नवंबर को संकल्प पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी और खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र प्रधान ने यह बात कही.

रांची में लोजपा ने संकल्प पत्र जारी किया (ETV Bharat)

रांची के प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों के समक्ष जारी की गई इस संकल्प पत्र में शिक्षा, रोजगार सहित कई मुद्दों को समाहित करते हुए जनता से वादे किए गए हैं. पार्टी ने महिलाओं के लिए सम्मान राशि 2000 रुपया देने की बात भी कही है. इस मौके पर लोजपा (रामविलास) प्रदेश प्रभारी राजेश वर्मा ने चतरा में पार्टी प्रत्याशी की जीत का अंतर 50 हजार से अधिक वोट से होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में एनडीए सरकार बनना तय है.

लोजपा संकल्प पत्र की मुख्य बिंदु इस प्रकार हैंः

  • सरना कोड लागू करने की बात
  • फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना
  • मेट्रो सुविधा से शहरों को जोड़ना
  • महिला सम्मान निधि से महिलाओं को जोड़ना
  • स्थानीय उद्योग धंधे में युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता
  • एसटी-एससी विद्यार्थियों के लिए नौकरी हेतु निःशुल्क आवेदन की सुविधा
  • प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय लोगों को अधिकार सुनिश्चित करना
  • एसटी एवं ओबीसी के उत्थान के लिए आयोग का गठन
  • प्रदेश में घुसपैठ की रोकथाम के लिए ठोस कानून बनाना
  • कौशल एवं तकनिकी दक्षता से युवाओं को प्रशिक्षित करना
  • क़ृषि को उद्योग का दर्जा दिलाकर क़ृषि और पशुपालन से किसानों का विकास
  • मेक इन इंडिया के साथ मेक इन झारखण्ड को बढ़ावा दिया जाएगा

लोजपा संकल्प पत्र में चहुंमुखी विकास पर जोर
संकल्प पत्र के विमोचन के मौक़े पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह झारखण्ड के विकास का पत्र है. इस पत्र में गरीब, दलित, महिला, आदिवासी और युवाओं आदि के मुद्दों को समोहित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुँमुखी विकास को लेकर लोजपा कृत संकल्पित है इसी को लेकर राज्य में पहली बार हमारी पार्टी ने मेट्रो सेवा शुरू करने की बात कही है.

रांची, टाटा और धनबाद को मेट्रो सेवा से जुड़ जाने पर विकास के नए रास्ते खुलेंगे. संकल्प पत्र में झारखण्ड में स्थापित होने वाले उद्योगों में युवाओं के रोजगार एवं हरिजन आदिवासी युवाओं को नौकरी के लिए निःशुल्क आवेदन के साथ निःशुल्क परीक्षा स्थल तक जाने की व्यवस्था की बात कही गई है. आदिवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सरना कोड की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी का 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार' पर रहा सबसे ज्यादा जोर!

गढ़वा में पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोली पब्लिक! जानें, इस रिपोर्ट से

गढ़वा में पीएम मोदी का नारा, रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में अबकी बार एनडीए सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.